पाकुड़. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. पुलिस के जवानों को चुनाव में उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. सोमवार को पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आइटीबीपी (सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स) के चार टुकड़ियों को प्री पोल ड्यूटी से संबंधित जानकारी दी. जवानों को चुनाव के पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एलआरपी अभियान चलाने, अति संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ाई से गश्ती करने, चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच करने आदि का निर्देश दिया. कहा कि सभी जवान अपने-अपने संबंधित अधिकारी के दूरभाष नंबर रखेंगे. किसी प्रकार की परेशानी होने पर दूरभाष पर संपर्क करेंगे. आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. कहा कि चुनाव महापर्व है. यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पुलिस प्रशासन की अहम जिम्मेदारी रहती है. चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष को भय मुक्त वातावरण में संपन्न हो यह सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है