प्रतिनिधि, कुमारखंड
सर्वे के नाम पर गरीबों को उजाड़ रही सरकार
आज भी हजारों परिवार नहर, सड़क व सरकारी जमीन में बसे हुए हैं. अब सर्वे के नाम पर उन्हें उजाड़ने की योजना चलायी जा रही है. बिहार सरकार के जातिगत सर्वेक्षण में 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किया गया था, जिन्हें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग के लिए दो लाख रुपये देने का वादा किया गया था, यह भी पूरा नहीं हो सका है. उनके लिए 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र देना होगा. गरीबी परिवार के लोगों को पता भी नहीं चला और सबल व्यक्ति मोटी रकम देकर 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाकर लाभ ले चुके हैं. सभा को कृष्ण कुमार, सीताराम रजक, बेचन मंडल, चंदेश्वरी मंडल, अनमोल राम, मंजू देवी, सजदा खातुन, अकलिया देवी, कुमकुम देवी, मीरादेवी, सुनील कुमार, पलट राम, घोलट राम, मो इजराइल, डोमनी देवी, सैरून खातून, रेखा देवी, बेचन मुखिया, सनोज मंडल ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है