ठाकुरगंज. आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रार्थना कक्ष में सोमवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंदमार्ग गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी का महाप्रयाण दिवस भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस दौरान प्रभात संगीत और तीन घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया. इससे पूर्व आनंद मार्ग प्रचारक संघ के जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती के नेतृत्व में मार्ग गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए मानव कल्याण में किए गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परमपुरुष को पाने के लिए कीर्तन, भजन और सामूहिक साधना आध्यात्मिक तरंग पैदा करता है और उस तरंग के माध्यम से आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बाबा शाश्वत हैं लेकिन कुछ लोग अपने हठधर्मी महाप्रयाण कार्य को आम मार्गियों पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकांश लोगों ने इस कार्यक्रम को अस्वीकार कर दिया है क्योंकि यह हमारी भक्ति की मूल भावना के विरुद्ध है. क्योंकि तथाकथित महाप्रयाण आनंद मार्ग की वैचारिक नींव के खिलाफ है. इसके बजाय महाप्रयाण कुछ लोगों के दिमाग की उपज है जो अपने संकीर्ण एजेंडे में शामिल हैं. इस मौके पर जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती, कृष्ण कुमार सिंह, प्रकाश मंडल, सरस्वती देवी, तारा देवी, मंगला देवी, कृष्णा सरकार, सीता देवी, लता देवी, गोपाल मंडल आदि सहित अन्य आनंदमार्गी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है