21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

128 पैक्स के लिए दो चरणों में मतदान

सूबे में पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है

बक्सर . सूबे में पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. आदर्श आचार संहिता के कारण योजनाओं के कार्यान्वयन पर ब्रेक लग गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा राज्य में पांच चरणों में पैक्स चुनाव कराने की घोषणा की गयी है. परंतु बक्सर जिला के कुल 11 प्रखंडों की 128 पैक्सों के लिए मात्र दो चरणों में ही निर्वाचन कराये जायेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं, इसके तहत 25 अक्टूबर को पैक्स मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. प्रथम व तृतीय चरण में होंगे मतदान बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक बक्सर जिले में प्रथम व तृतीय चरण में मतदान कराए जायेंगे. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में कुल छह तथा तृतीय चरण में पांच पैक्स के चुनाव शामिल हैं. प्रथम चरण में जिन पैक्सों में चुनाव होगा उनमें डुमरांव अनुमंडल के सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाईं, चक्की तथा सदर अनुमंडल के राजपुर व चौसा ब्लाक के कुल 54 पैक्स हैं. इनमें सिमरी के 19, ब्रह्मपुर के 17, चौगाईं के 05, चक्की के 04, राजपुर के 19 एवं चौसा के 10 पैक्स शामिल हैं. इसी तरह बक्सर अनुमंडल अंतर्गत सदर, इटाढ़ी तथा डुमरांव अनुमंडल के नावानगर, डुमरांव व केसठ प्रखंड में तृतीय चरण में मतदान संपन्न कराए जाएंगे. तृतीय चरण के कुल 54 पैक्सों में सदर प्रखंड के 12, इटाढ़ी के 15, नावानगर के 14, डुमरांव के 12 तथा केसठ के मात्र 01 पैक्स शामिल हैं.चुनावी कार्यक्रम जिला में प्रथम चरण में होने वाले कुल 74 पैक्सों के चुनाव हेतु 11 से 13 नवंबर तक नामांकन दाखिल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि 19 नवंबर तक नाम वापसी की जाएगी. प्रथम चरण के लिए मतदान 26 नवंबर को कराया जाएगा. मतगणना उसी दिन मतदान की समाप्ति अथवा अगले दिन होगी. तृतीय चरण के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया 16 से 18 नवंबर तक पूरी होगी, जबकि वैध अभ्यर्थी 22 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 29 नवंबर को कराए जाएंगे. मतों की गिनती उसी दिन अथवा अगले दिन की जाएगी. जिसका निर्णय जिला निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें