26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : ठेकेदार की हत्या पर फूटा जनाक्रोश, सीवान-गोपालगंज हाइवे को किया जाम, झाड़ू लेकर पुलिस का किया घेराव

Gopalganj News : ठेकेदार छोटे आलम की गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में सोमवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने हाथों में झाड़् लेकर पुलिस के खिलाफ सड़क को जाम कर दिया.

गोपालगंज. ठेकेदार छोटे आलम की गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में सोमवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने हाथों में झाड़् लेकर पुलिस के खिलाफ सड़क को जाम कर दिया. थावे थाने के बेदू टोला के पास शव को सड़क पर रख दिया और गोपालगंज-सीवान एनएच-531 को जाम कर दिया. इनमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. परिजन छोटे आलम की हत्या में पकड़े गये जगमलवा पंचायत के मुखिया शिबली नोमनी और उसके साथी को जेल भेजने की मांग कर रहे थें. उग्र परिजनों ने दोपहर के बाद थावे पुलिस का घेराव कर दिया और झाड़ू लेकर खदेड़ दिया. विधि-व्यवस्था को बिगड़ते देख सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचते ही महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. महिलाओं और परिजनों के आक्रोश को देख एसडीपीओ को वापस लौटना पड़ा. करीब चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा और परिजन पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. परिजनों का आरोप था कि 19 अक्टूबर की रात में घर से बुलाकर चाइ टोले में अपराधी टाइगर ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह फरार हो गया. पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया, जिसमें टाइगर के पिता और वर्तमान मुखिया शिबली नोमानी समेत अन्य आरोपितों को पकड़ा गया, लेकिन जेल नहीं भेजा गया. परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस मुखिया को जेल न भेजकर उसके बेटे टाइगर को सरेंडर कराने के लिए बाट जोह रही थी, इसलिए शव को भी परिजनों ने नहीं दफनाया और वारदात के तीसरे दिन सोमवार को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. हत्या की वारदात से परिजनों में पुलिस की कार्रवाई के प्रति भारी आक्रोश था, इसलिए गोपालगंज-सीवान एनएच-531 को चार घंटे तक जाम रखा. सड़क जाम की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हुई. सड़क पर जाम को लेकर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. एनएच पर बेदू टोला मोड़ से लेकर दुर्गा मंदिर तक तथा उधर गोपालगंज बाइपास तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सड़क जाम कर रहे उग्र ग्रामीणों के सामने पुलिस काफी विवश दिखी. ठेकेदार की पत्नी ने मुखिया समेत पांच पर दर्ज करायी प्राथमिकी थावे थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी चाइ टोला के निवासी छोटे आलम की गोली मारकर की गयी हत्या को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मृतक की पत्नी शबाना खातून ने जगमलवा पंचायत के मुखिया शिबली नोमानी सहित पांच लोगों को नामजद किया है. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे मेरे पति छोटे आलम के मोबाइल पर जगमलवा गांव के असदुल्लाह नोमानी उर्फ़ टाइगर नोमानी का कॉल आया और दो मिनट तक बात की. उसके बाद मेरे पति बोले की वसीम नोमानी सहित अन्य लोग बुला रहे हैं. इतनी बात मुझे बताकर मेरे पति बाइक से चले गये. कुछ समय बाद मालूम हुआ कि टाइगर नोमानी ने मेरे पति को मनोज यादव के घर के पास गोली मार दी है. मैं परिवार के साथ जब वहां पहुंची तो मेरे पति खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर पड़े थे. जब मै अपने पति से घटना के बारे में पूछी, तो बताये कि मुझे यहां साजिश के तहत बुलाया गया. आने के बाद वसीम नोमानी एवं सैकुल्लाह नोमानी ने पकड़ लिया. तब शिबली नोमानी एवं फरमान अली के कहने पर टाइगर ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद दो बाइक पर सवार होकर जगमलवा की तरफ भाग गये. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसको लेकर मृतक की पत्नी शबाना खातून के बयान पर आसदुल्ला नोमानी उर्फ़ टाइगर नोमानी, वसीम नोमानी, सैकुल्लाह नोमानी, शिबली नोमानी और फरमान अली के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें