21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : कुटुंबा की 10 सड़कों का होगा कायाकल्प

Aurangabad News: लभरी खुर्द के ग्रामीणों को सड़क की समस्या से मिलेगा निजात

अंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 ग्रामीण सड़कों के का जल्द कायाकल्प होगा. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत उपरांत प्राक्कलन गठन कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. ग्रामीणों को यह सौगात कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के प्रयास से मिला है. विधायक के निजी सहायक रामपति राम ने सड़क से संबंधित सूची उपलब्ध कराते हुए बताया कि विधायक द्वारा सड़क निर्माण को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया था. विधायक के लगातार प्रयास से 10 सड़कों की स्वीकृति मिली है. इससे दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. उन्होंने सूची उपलब्ध कराते हुए बताया कि कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत भुइंया बिगहा से सिंघना तक, संडा नहर से विद्यालय तक, रिसियप सिमरा पथ मनसारा से गढ़ सिमरा तक, अतरौली वन से सुदामा पासवान टोला तक, गोल गरीबा से खैरा बिशनपुर तक, एल 035-टी 02 से लभरी खुर्द तक, देवरिया प्राथमिक स्कूल से सुही गोदाम तक, चिंतावन बिगहा से जगन्नाथ बिगहा तक तथा पक्का बांध से अनूकूपा तक सड़क का निर्माण कर जाना है. इसके अलावा नवीनगर प्रखंड अंतर्गत जन्तुआ से मिस्त्री टोला तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है. विभाग द्वारा जल्द ही शिलान्यास एवं भूमि पूजन कराकर कार्य शुरू कराया जाएगा.

वर्षों से विभागीय अधिकारियों की गलती का खामियाजा भुगत रहे लभरी खुर्द के लोग

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस बार जिन सड़कों के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली है, उनमें लभरी खुर्द गांव की सड़क भी शामिल है. उक्त गांव के लोग वर्षों से विभागीय अधिकारियों एवं कार्य एजेंसी की गलती का खमियाजा भुगत रहे है. हकीकत तो यह है कि लभरी खुर्द गांव के नाम पर तकरीबन 10 वर्ष पहले भी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कर लिया गया है. हालांकि उक्त सड़क का निर्माण लभरी खुर्द गांव तक कराये जाने के बजाय दूसरे गांव में करा दिया गया. जब निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाया गया तो ग्रामीण देखकर हैरत में रह गये और फिर विभाग का चक्कर लगाने लगे, परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक एवं सांसद का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था. प्रभात खबर अखबार में भी सड़क चोरी किए जाने का मामला प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. हालांकि उक्त गांव में पूरा सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलते मिलते तकरीबन 10 वर्ष बीत गये. बरसात के दिनों में ग्रामीण कपड़े उतार कर गांव में पहुंचते हैं. गांव के श्याम प्रकाश पाठक, गौतम कुमार, नीरू पाठक आदि बताते हैं कि बरसात के दिनों में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. महिलाओं को तो घर से निकलना ही बंद हो जाता है.

चार करोड़ 10 लाख की लागत से बनेगी पांच किलोमीटर में सड़क

लभरी खुर्द गांव 4.920 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की योजना है. इसके लिए विभाग द्वारा चार करोड़ 10 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है. सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में हर्ष है. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों की स्वीकृति दिलाने को लेकर कुटुंबा कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, अकबर अली, रामाकांत पांडेय, अजय मेहता, महाराज मेहता, डॉ उदल मेहता, नंदकिशोर यादव, सविता देवी, सरोज देवी, चिंता देवी, नीतीश यादव, नरेंद्र सिंह, दशरथ भारती, संजय पासवान, मुखिया सिकंदर यादव, रविंद्र यादव, नागेश्वर यादव, कपिलदेव यादव, संजय मेहता, प्रमोद यादव, राम लखन वर्मा, डॉ वीरेंद्र मेहता, युगल यादव, जनेश्वर यादव, अविनाश राम, प्रमोद राम, चंद्रिका राम, सुरेंद्र राम आदि ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

ग्रामीण कार्य मंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार दूबे ने बताया कि ग्रामीण कार्य प्रमंडल औरंगाबाद के अंतर्गत विभिन्न गांव में सड़क निर्माण के लिए प्राथमिकता सूची तैयार कर विभाग को भेजा गया था. विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने के उपरांत निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें