बोकारो, अनुभव-आधारित शिक्षा के तहत ‘चलो गांव की ओर’ अभियान की कड़ी में सोमवार को डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने निकटवर्ती चास प्रखंड अंतर्गत कुर्रा गांव का भ्रमण किया. बच्चे ग्रामीण परिवेश, रहन-सहन व संस्कृति से रू-ब-रू हुए. राजकीय मध्य विद्यालय, कुर्रा में आयोजित साझा मिलन के दौरान गांव के बच्चों के साथ उन्होंने खेले, नाचे-गाये व मस्ती की. विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान व पारंपरिक झारखंडी नृत्य से डीपीएस बोकारो की टीम का अभिनंदन किया. कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य डॉ एएस गंगवार सहित शिक्षक भी शामिल हुए. डॉ. गंगवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कथन उद्धृत करते हुए कहा : भारत की आत्मा गांवों में बसती है. बच्चों को अपनी सामाजिक जड़ों व दायित्वों से जोड़कर रखना आवश्यक है. तभी वे सही मायने में अपने समाज व देश को समझ पायेंगे. डॉ. गंगवार ने पौधारोपण किया. वहीं, डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एकलव्य-द्रोणाचार्य प्रसंग पर आधारित नृत्य से गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता रेखांकित की.
500 छात्र-छात्राओं के बीच स्टेशनरी किट व खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण
गांव के लगभग 500 छात्र-छात्राओं के बीच स्टेशनरी किट व खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण हुआ. खेलने के लिए फुटबॉल भी प्रदान किया गया. दोनों ही विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस क्रम में रंगोली बनाने का प्रशिक्षण भी लिया. राजकीय मध्य विद्यालय कुर्रा के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने डीपीएस बोकारो प्रबंधन के चलो गांव की ओर अभियान को सराहनीय बताया. कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अनुभव व उनकी प्रतिभा का विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है