16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: बीबीएमकेयू के कुलपति के दो रिश्तेदार व भाजपा नेता की मौत, दंपती घायल

Giridih News: ताराटांड़ थाना पुलिस ने बताया कि कार जेएच 09एपी 0452 व जेएच 10बीवाइ 1406 के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहनेवाले कैलाश सिंह और सुरेंद्र सिंह तथा चास निवासी भाजपा नेता राजीव रंजन सिन्हा के रूप में हुई. घायलों में धनबाद की श्रेया और उनके पति शामिल हैं. कैलाश और सुरेंद्र बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह के दूर के रिश्तेदार थे.

गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी में सोमवार की सुबह सात बजे हुए सड़क हादसे में तीन लोग मारे गये, जबकि दंपती बुरी तरह घायल हो गया. ताराटांड़ थाना पुलिस ने बताया कि कार जेएच 09एपी 0452 व जेएच 10बीवाइ 1406 के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहनेवाले कैलाश सिंह और सुरेंद्र सिंह तथा चास निवासी भाजपा नेता राजीव रंजन सिन्हा के रूप में हुई. घायलों में धनबाद की श्रेया और उनके पति शामिल हैं. कैलाश और सुरेंद्र बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह के दूर के रिश्तेदार थे. बताया जाता है कि कार नंबर-जेएच 10बीवाइ 1406 राजीव रंजन सिन्हा चला रहे थे. यह वाहन प्रीति सिन्हा के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस वाहन पर तीनों मृतक सवार थे. नगर विकास समिति चास के सचिव व भाजपा नेता 45 वर्षीय राजीव रंजन सिन्हा चास की इस्पात कॉलोनी के रहनेवाले थे.

जानकारी मिलने पर गिरिडीह पहुंचे कुलपति

कार जेएच 09 एपी 0452 पर सवार 19 साल की श्रेया और उनके पति हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. यह कार संजीव कुमार टोडी के नाम पर रजिस्टर्ड है. मृतक राजीव रंजन सिन्हा के भतीजे विक्की बरदियार, रिश्तेदार बंटी बरदियार आदि ने बताया कि सोमवार को बाबानगरी देवघर जाने के क्रम में सड़क हादसा हुआ. गिरिडीह सदर अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिये हैं. बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि दो मृतक उनके दूर के रिश्तेदार थे. घटना के बाद वह मदद के लिए गिरिडीह गये थे. पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को देवरिया भेज दिया गया है. जानकारी मिलने पर विनोबा भावे विवि के प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार, बीबीएमकेयू के प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह और डॉ कौशल कुमार भी गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे.

श्रेया की कमर में गंभीर चोट, पति को होश नहीं

घटना की सूचना मिलने पर ताराटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को उठाकर गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंची. वहीं घायल दंपती को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया. घायल श्रेया की कमर में गंभीर चोट है. वहीं उनके पति बोलने की हालत में नहीं हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों धनबाद के रहनेवाले हैं. दंपती गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा था. इसी दौरान उनके वाहन की टक्कर दूसरी गाड़ी से हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजीव रंजन सिन्हा का शव देर रात चास स्थित आवास पहुंचने वाला था. मंगलवार को गरगा नदी किनारे अंतिम संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें