21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं करें सुनिश्चिचत : उपायुक्त

BOKARO NEWS :विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा, संबंधित अधिकारियों को दिये गये कई दिशा-निर्देश

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त विजया जाधव ने विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. गोमिया व डुमरी विधानसभा क्षेत्र स्थित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों के आवासन-मेडिकल व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि रविवार को एसपी बोकारो व टीम के साथ कई इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्र व सीएपीएफ ठहराव स्थल भवनों का जायजा लिया, इस दौरान कुछ कमियां दिखी, जिसे समय रहते दुरुस्त कर लेना है. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे को कहा कि इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम विद्यालय हैं, विद्यालयों की टंकी की साफ – सफाई, पानी का भंडारण, शौचालय की साफ-सफाई आदि को सुनिश्चित करेंगे. साथ ही, जिला में लगभग 80 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो किसी विद्यालय में नहीं है, वह पंचायत सचिवालय, सामुदायिक भवन व आंगनबाड़ी केंद्र में स्थित हैं. इन भवनों को आस-पास के विद्यालय से टैग करते हुए जरूरत अनुसार फर्नीचर (टेबल – कुर्सी व बेंच) ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डीसी ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीओ को शेड, पर्याप्त रोशनी, आपातकालीन लाइट, पंखा, जेनरेटर, मासक्यूटों क्वाइल, गद्दा, बिछावन – तकिया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को 19 से 21 अक्तूबर तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा. जिला के सभी मतदान केंद्रों पर भी एएमएफ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक से इसका प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा.

वहीं, मतदान कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों के नास्ता, भोजन आदि के लिए माता समिति, दाल भात केंद्र, पीडीएस डीलरों को टैग करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. डीसी ने कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी मतदान केंद्र पर मेडिकल टीम को तैनात करना है, वहीं, सभी एमओआइसी अलर्ट मोड पर चिकित्सा सुविधा के लिए रहेंगे, इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को बूथ लेवल ऑफिसर से सुनिश्चित कराने को कहा कि मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सभी मतदाताओं के बीच मतदान दिवस से पूर्व हो जाएं. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को संबंधित प्रखंडों के बीडीओ-सीओ से समन्वय स्थापित कर मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य सखी मंडल, माता समिति आदि के साथ बैठक कर 20 नवंबर को मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित करने को कहा. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, निर्वाचन कोषांग, मतपत्र कोषांग आदि की तैयारी की क्रमवार समीक्षा की. जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी मेनका, क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, एसडीपीओ बेरमो वीएन चौधरी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद कुमार सिन्हा, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी शफीक आलम, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, व्यय कोषांग के नवनीत निश्चल, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डॉअरविंद कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

जिले के 1581 मतदान केंद्रों के लिए बैलट-कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का आवंटन

बोकारो, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को इवीएम-वीवीपैट का पहला कंप्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन एनआइसी स्थित सभागार में हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) विजया जाधव व विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन हुआ. इससे पहले डीइओ श्रीमती जाधव ने प्रतिनिधियों को इसकी प्रक्रिया से अवगत कराया. रेंडमाइजेशन में जिले के चार विधानसभा क्षेत्र गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी के 1581 मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का आवंटन किया गया. 1896 बीयू, 1896 सीयू व 2054 वीवीपैट (रिजर्व समेत) आवंटित किया गया. दूसरे, रेंडमाइजेशन में बूथवार इवीएम आवंटित किया जायेगा. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुआ, इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सफीक आलम, पीयूष, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद सिन्हा समेत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल कांग्रेस, झामुमो,भाजपा, राजद, सीपीआइ (एम), आजसू आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें