21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंजविलास के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ समापन

लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में तुलसीचक में आयोजित चौबीस पहर हरिनाम संकीर्तन का समापन सोमवार को हो गया.

कुंडहित. लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में तुलसीचक में आयोजित चौबीस पहर हरिनाम संकीर्तन का समापन सोमवार को हो गया. बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल मौजूद थे. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में ग्रामीणों की ओर से चौबीस पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. धार्मिक अनुष्ठान कुंजविलास के साथ संपन्न हुआ. बंगाल के बीरभूम जिला के कीर्तनिया जयश्री मंडल ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया. कहा कि भगवान प्रेम के भूखे होते हैं. श्रद्धा भक्ति के साथ समर्पित होकर उनके सानिध्य में जाकर ही मानव जन्म सफल होता है. मानव जन्म बहुत ही दुर्लभ है. बार-बार मानव का तन हमें प्राप्त नहीं होता है. इसलिए मानव को चाहिए कि वह हमेशा प्रभु का चिंतन मनन करे. कहा कि वर्तमान कलियुग में भगवान श्रीकृष्ण का नाम ही एकमात्र मोक्ष का साधन है. कुंजविलास के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर पूजा कमेटी के सदस्य प्रशांत चौधरी, विकास चौधरी, गणेश चौधरी, विश्वरूप चौधरी, कैलाश मंडल, जयप्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें