14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा, पोड़ैयाहाट व महागामा में नामांकन आज से, तैयारी पूरी

एसडीओ व भू-अर्जन कार्यालय में की गयी बैरिकेडिंग, दंडाधिकारी व जवान रहेंगे तैनात

गोड्डा/महगामा. विस चुनाव के दूसरे चरण के लिए गोड्डा, पोड़ैयाहाट व महगामा में सोमवार से नामांकन शुरू हो गया है. गोड्डा व पोड़ैयाहाट के नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में होगी. निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ बैजनाथ उरांव हैं, जबकि पोड़ैयाहाट के निर्वाची पदाधिकारी रीतेश कुमार जायसवाल हैं. गोड्डा विस के नामांकन की प्रक्रिया एसडीओ कक्ष में होगी, जबकि पोड़ैयाहाट विस के नामांकन की प्रक्रिया जिला भू -र्जन पदाधिकारी रीतेश कुमार जायसवाल के कक्ष में होगी. गोड्डा विस के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर गोड्डा बीडीओ दयानंद जायसवाल, बसंतराय बीडीओ श्रीमान मरांडी व पथरगामा के बीडीओ नीतेश कुमार गौतम रहेंगे, जबकि पोड़ैयाहाट में निर्वाची पदाधिकारी के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, गोड्डा सीओ ऋषिराज, सरैयाहाट के बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव रहेंगे.एसडीओ श्री उरांव ने बताया कि उम्मीदवारों के पूछताछ के लिए कैंपस में पूछताछ व सहायता केंद्र का अलग से काउंटर बना दिया गया है. मुख्य द्वार पर बनाये गये काउंटर में दंडाधिकारी रहेंगे, जिनसे जानकारी ली जा सकती है. उम्मीदवारों को गांधी मैदान से सटे अशोक स्तंभ गेट से प्रवेश करने की इजाजत होगी. उम्मीदवार के साथ एसडीओ कैंपस में प्रस्तावक व समर्थक ही कैंपस में प्रवेश कर सकेंगे. एसडीओ परिसर में बैरिकेडिंग की गयी है. इसके अलावा नाजिर रसीद व पर्चा खरीदने का द्वार अलग होगा. कोर्ट कैंपस होते हुए उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा खरीद सकेंगे. एसडीओ के मुख्य द्वार को नामांकन तक पूर्णतया लॉक रखा जायेगा. किसी के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं कारगिल चौक से लेकर मेला मैदान तक सुरक्षा की बाबत किसी फेरीवालों को भी दुकान व ठेला आदि लगाने की इजाजत नहीं होगी. एसडीओ कैंपस में प्रवेश करने के पहले सुरक्षा के लिए पुलिस रहेगी तथा दंडाधिकारी भी तैनात किये जायेंगे. 408 बूथों पर 3 लाख 33 हजार 589 मतदाता करेंगे मतदान महागामा. दूसरे चरण में महागामा विधानसभा में होनेवाले चुनाव में विधानसभा के 408 बूथों पर 3 लाख 33 हजार 589 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 1 लाख 72 हजार 370 पुरुष व 1 लाख 61 हजार 219 महिला मतदाता है. वहीं प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर महागामा अनुमंडल कार्यालय में प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव के नामांकन से संबंधित सहायता केंद्र बनाया गया है. अनुमंडल परिसर की बैरिकेडिंग की गयी है. चेक पोस्ट भी बना है, जहां महागामा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित नामांकन प्रपत्र एवं अन्य संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी. विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीओ आलोक वरण केसरी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में मेहरमा बीडीओ अभिनव कुमार, ठाकुरगंगटी बीडीओ विजय कुमार मंडल, महागामा बीडीओ सोनाराम हांसदा के अलावा कनकलता सिंह, सोनी मरांडी की भी प्रतिनियुक्ति किया गया है. 22 अक्तूबर को महागामा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन शुरू हो जायेगा. आखिरी तारीख 29 अक्तूबर है. स्क्रूटनी 30 को है. नाम वापसी की तिथि 1 नवंबर को निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें