17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: 40 फुटबॉलरों की प्रतिभा निखारने पर आएसपी खर्च करेगा 10 लाख रुपये

Rourkela News: आरएसपी ने पार्श्वांचल गांवों से चुने गये 40 फुटबॉलरों को प्रशिक्षण के लिए केआइआइटी स्पोर्ट्स सेंटर भेजा है.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने अपनी सीएसआर पहल ‘परियोजना अर्जुन’ के तहत पार्श्वांचल गांवों के 40 होनहार फुटबॉल खिलाड़ियों को केआइआइटी स्पोर्ट्स सेंटर, भुवनेश्वर में विशेष कोचिंग के लिए प्रायोजित किया है. पार्श्वांचल विकास संस्थान में उनके लिए एक विशेष विदाई समारोह 19 अक्तूबर आयोजित किया गया. कार्यपालक निदेशक (एचआर) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजना) तरुण मिश्र ने उभरते हुए खेल सितारों को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (टीए एवं सीएसआर) पीके स्वांई, मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग-बागवानी) बीके जोजो, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं एवं खेल) टीजी कानेकर, महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर) विभाबासु मलिक और नगर एवं प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

युवाओं को सशक्त बनाने में आरएसपी की प्रतिबद्धता पर दिया जोर

कार्यपालक निदेशक तरुण मिश्र ने युवाओं की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें अपने कौशल को निखारने के लिए प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया. उल्लेखनीय है कि आरएसपी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रारंभ किया गया एक प्रमुख सीएसआर पहल प्रोजेक्ट अर्जुन का उद्देश्य पार्श्वांचल गांवों से युवा खिलाड़ियों की पहचान करना और उनका विकास करना है. लाभार्थियों का चयन विशेष रूप से संवर्धन टूर्नामेंट में उनकी क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है जिसे हर साल आरएसपी के 4 निकटवर्ती राजस्व ब्लॉकों में सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है. चयनित युवा खिलाड़ी के केआइआइटी स्पोर्ट्स सेंटर में 30-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें कोचिंग, आवास और लॉजिस्टिक्स शामिल है. आरएसपी इस परियोजना के तहत प्रशिक्षुओं के मौजूदा बैच के लिए लगभग 9.94 लाख रुपये खर्च करेगा.

सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता ठेका मजदूर हुए पुरस्कृत

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के रोल शॉप विभाग के सम्मेलन कक्ष में हाल ही में आयोजित एक समारोह में ठेका मजदूरों के लिए आयोजित सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. समारोह की अध्यक्षता महा प्रबंधक (रोल शॉप) एसआर महापात्र ने की तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य ठेका मजदूरों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये. इस अवसर पर महाप्रबंधक (रोल शॉप) एमके मुदुली, महाप्रबंधक (रोल शॉप) जेसी लकड़ा तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में कुल 17 ठेका मजदूरों ने भाग लिया. इस अवसर पर श्री महापात्र ने प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना की और इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लाभ पर प्रकाश डाला, जो सीखने और आत्मसात करने की प्रक्रिया को मजबूत बनाती हैं. समारोह के दौरान सुरक्षा अधिकारियों सहित प्रत्येक गणमान्यों ने संगठन के भीतर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के लिए आवश्यक सुरक्षा और व्यावहारिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बात की. कार्यक्रम का संचालन उप महा प्रबंधक (रोल शॉप) एवं डीएसओ एके महापात्रा तथा उप प्रबंधक (एसइडी) एवं क्षेत्र सुरक्षा अधिकारी सीएस बेहेरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें