17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: शहीदों से प्रेरणा लेकर निष्ठा से कार्य करें पुलिसकर्मी : पश्चिमांचल डीआइजी

Rourkela News: राउरकेला रिजर्व पुलिस मैदान में मना 65वां शहीद स्मृति दिवस सोमवार को मनाया गया. इसमें सेवा के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी.

Rourkela News: राउरकेला रिजर्व पुलिस मैदान में सोमवार को शहीद स्मृति दिवस मनाया गया. 65वें शहीद स्मृति दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश राय ने योगदान दिया. साथ में राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी मौजूद थे. अतिथियों ने देश की रक्षा करते हुए शहादत देनेवाले पुलिसकर्मियों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहीद स्तंभ के पास जाकर अतिथियों ने श्रद्धांजलि दी और मौन प्रार्थना भी की. मुख्य अतिथि ने मौके पर पश्चिमांचल के शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए सेवा के दौरान साहसिक कार्य की प्रशंसा की. इनसे प्रेरित होकर अपनी सेवाओं को पूरा करने की अपील पुलिसकर्मियों से की गयी. अतिथियों ने बताया कि वर्ष 1959 में 21 अक्तूबर को भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए 10 पुलिसकर्मियों ने शहादत दी थी. उनके शहीदी और वीरता को याद करने के लिए हर साल 21 अक्तूबर को यह दिवस मनाया जाता है. पुलिस विभाग में यह दिन काफी विशेष है.

इन शहीदों को किया याद

डीआइजी ब्रजेश राय ने शहीदों के नाम लेकर उन्हें याद किया. इनमें 2008 में शहीद कांस्टेबल वेणुधर नायक, 2009 में शहीद सब इंस्पेक्टर अजीत वर्धन, 2010 में शहीद कांस्टेबल लक्ष्मण किसान, 2011 में शहीद होमगार्ड कांद्री लोहार, 2020 में शहीद हवलदार बेलहाम मिंज, 2020 में शहीद हवलदार नारायणचंद्र सेठी और 2021 शहीद लारेंस एक्का का नाम शामिल था. इन शहीदों को याद करते हुए अतिथियों ने कहा कि देश के लिए इन शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया. मौके पर एक पैरेड का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि ने पैरेड की सलामी ली और शहीदों को नमन किया.

राज्यपाल रघुवर दास ने जांबाज पुलिसकर्मियों को किया नमन

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को जांबाज पुलिसकर्मियों को नमन किया और उनके परिवारों के प्रति सहानभूति जतायी. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राज्यपाल ने पुलिसकर्मियों की निष्ठा और बलिदान को सलाम किया, जो देश की सुरक्षा और शांति बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्यपाल दास ने लिखा, पुलिस स्मृति दिवस पर सभी जांबाज पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को नमन. उन्होंने पुलिसकर्मियों के कर्तव्यों के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि अपने कार्यों के प्रति निष्ठा के साथ पुलिसकर्मियों का योगदान हमें प्रेरित करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें