21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों की साफ- सफाई का काम अब तक नहीं हो सका शुरू

नगर निगम के कंधों पर 34 छठ घाटों की साफ- सफाई का जिम्मा, तीन डेंजर घाट में शामिल

कटिहार. नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाले छठ घाटों की हालत खराब है. गंदे पानी व कचरा से भरा पड़ा घाटों की सफाई को लेकर छठव्रतियों में अभी से चिंता सता रही है. छठ घाटों की साफ-सफाई पूर्व में जहां एक पखवारा पूर्व शुरू कर दिया जाता था. इस बार नदियों व तालाबों में पानी अधिक होने की वजह से छठ व्रतियों के बीच सफाई को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. मालूम हो कि नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में पूर्व की भांति इस वर्ष भी निगम की ओर से 34 छठ घाटों की सफाई को लेकर चिह्नित किया गया है. लेकिन सफाई नहीं शुरू नहीं होने से छठव्रती व परिजन परेशान है. करीब एक पखवारा छठ में शेष रह जाने और छठ घाटों की सफाई नहीं शुरू करने के कारण कम समय में छठ घाटों की बेहतर साफ-सफाई करना निगम प्रशासन को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी. कुल 34 छठ घाटों में करीब तीन छठ घाट को डेंजर चिन्हित किया गया है. जिसमें कारी कोसी, विजय बाबू पोखर और बीएमपी सात पोखर शामिल है. इन्हीं में से एक विजय बाबू पोखर की हालत सबसे खराब है. पोखर के बाहर और पानी के अंदर कचरों का ढेर रहने से लोगों के बीच अभी से सफाई को लेकर चिंता सताये जा रही है. मालूम हो कि छठ घाटोें पर निगम की ओर से हर वर्ष सफाई, जंगल कटिंग, पानी की सफाई, झाड़ू, कचरे की सफाई, चूना, बैरिकेटिंग, पोस्टर चिपकाने, चेजिंग रूम बनाने के मद में लाखों रूपये खर्च किये जाते हैं. विजयनगर मोहल्ला का विजय बाबू पोखर पर हर साल हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु छठघाट पहुंच कर अर्घ देते हैं. लोगों की माने तो दुर्गापूजा के बाद से छठ घाटों की सफाई कार्य निगम द्वारा शुरू कर दिया जाता है. इस वर्ष अब तक इस कार्य में विलंब होने से व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कारी कोसी घाट पर 10 हजार से ऊपर व्रतियों की होती है भीड़ नगर निगम कर्मचारियाें की माने तो 34 छठ घाटों में तीन कारी कोसी, विजय बाबू पोखर और बीएमपी सात पोखर डेंजर घाट में शामिल किया गया है. सबसे अधिक कारी कोसी छठ घाट पर दस हजार से ऊपर छठव्रती पूजा अर्चना को पहुंचते हैं. इस घाट की स्थिति काफी खराब है. कर्मचारियों व पदाधिकारियों की माने तो एक से डेढ़ से दो सौ के करीब कृत्रिम छठ घाट है. जहां मोहल्ले के लोगो द्वारा अपने आंगन, छत व आसपास गढ्ढा कर छठ पर्व मनाते हैं. आज से शुरू कर दिया गया छठ घाटों की सफाई नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि निगम अंतर्गत करीब 34 छठ घाटों की सफाई कार्य करना है. चार जोन में छठ घाट को बांटकर सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है. तीन घाट में बीएमपी सात, विजय बाबू पोखर और कारी कोसी को डेंजर चिन्हित किया गया है. छठ घाटों की सफाई के दौरान जंगल कटिंग, पानी साफ, झाड़ू, कचरों का उठाव, बैरिकेटिंग, पोस्टर लगाने का काय किया जायेगा. साथ ही महिला छठव्रतियों के लिए चेजिंग रूम बनाने का कार्य किया जायेगा. समय पर सभी छठ घाटों की सफाई कार्य करा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें