बिहार पुलिस की ओर से 21 अक्तूबर को भागलपुर सहित राज्य भर के जिलों की पुलिस द्वारा सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. भागलपुर के पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधिकारियों, पदाधिकारियों व कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर कर्तव्य के दौरान जीवन का बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों काे श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा को लेकर प्रोत्साहित भी किया.
तीन बाइक चोरी, एक बरामद
सीढ़ी का दारवाजा खोल चाेरी, प्राथमिकी दर्ज
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के धोबिया कोठी के समीप प्रियदर्शिनी नगर इलाके में रहने वाले विनय कुमार झा के घर में विगत 19 अक्तूबर की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि 19 की रात 11 बजे वह अपने पूरे परिवार के साथ सोने चले गये थे. अगले दिन सुबह उठने पर उन्होंने सीढ़ी पर लगे दरवाजे को खुला पाया. जांच करने पर घर से एक एलपीजी सिलिंडर, कुकर, प्लास्टिक की पाइप, कपड़े आदि सामानों को गायब पाया. जिसके बाद इसकी जानकारी तिलकामांझी थाना को दी.मेयर के बॉडिगार्ड से हथियार छीनने के प्रयास मामले में मिली जमानत
मेयर के बाॅडीगार्ड रुंजय कुमार से मारपीट मामले में जोगसर थाना में दर्ज केस के आराेपी नगर निगम के कर्मी मनाेज चाैधरी और पंकज कुमार काे साेमवार काे काेर्ट से जमानत मिल गई. दाेनाें ने काेर्ट में सरेंडर किया, इसके बाद जमानत मिली. पिछले सप्ताह आपसी विवाद में मेयर के गार्ड ने दाेनाें कर्मचारियाें पर मारपीट और हथियार छीनने का प्रयास करने का आराेप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, बाइपास थाना में दर्ज हत्याकांड के परिवर्तित केस के अभियुक्त संजय कुमार मिश्रा की जमानत याचिका को सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी. साथ ही कोतवाली में दर्ज मोबाइल चोरी मामले के अभियुक्त मनोज कुमार मंडल और नाथनगर में दर्ज गृहभेदन के मामले के अभियुक्त दिलीप कुमार की जमानत याचिका को भी खारिज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है