प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड के एपीएचसी पीरनगरा में प्रभारी डॉ विनोद कुमार व बीसीएम दीपक कुमार ने आशा के साथ बैठक की. बीसीएम ने कहा कि किलकारी कार्यक्रम मोबाइल आधारित सेवा है. इसका उद्देश्य लाभार्थियों को सीधे गर्भावस्था प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में संदेश देकर उन्हें नवजात शिशु की देखभाल के लिए स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है. वही प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पोर्टल पर पंजीकृत हुई महिलाओं को किलकारी योजना के माध्यम से संवादात्मक ध्वनि प्रतिक्रिया के जरिये गर्भावस्था प्रसव और बच्चे की देखभाल के बारे में साप्ताहिक अंतराल में समय-समय पर आवश्यक श्रव्य संदेश दिए जाते हैं. इसके तहत मैसेजिंग सेवा गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में शुरू होती है और तब तक जारी रहती है जब तक की बच्चा एक वर्ष का न हो जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है