Bihar News: बिहार के बेगूसराय में श्मशान घाट पर एक बड़ा हादसा हुआ. एक तरफ एक घर में जहां महिला के निधन से मातम पसरा हुआ था और दाह संस्कार के लिए शव लेकर सभी गंगा घाट पहुंचे थे, वहीं घाट पर हुए एक हादसे ने पूरे परिवार को एक और जख्म दे दिया. एक बेटा अपनी मां को विदा करने गंगा घाट पहुंचा. भारी मन से उसने अपनी मां को मुखाग्नि दी. लेकिन किसी को यह नहीं मालूम था कि आज उस बेटे के भी जीवन का आखिरी ही दिन है और एक बड़ा हादसा दस्तक देने वाला है.
दाह संस्कार करने के बाद हुई घटना
सोमवार को दाह संस्कार के समय स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बह गया. मामले की मिलते ही चकिया थाना की पुलिस और उनकी सूचना पर सिमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. चार घंटे के प्रयास के बाद भी शव को बरामद नहीं किया जा सका. गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी. घटना चकिया थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया पंचायत-एक के भोला स्थान घाट की है. मृतक की पहचान सिमरिया मिल्की टोला वार्ड एक निवासी स्व राजेन्द्र राय के करीब 50 वर्षीय पुत्र फुलेना राय के रूप में की गयी है.
मुखाग्नि देने के बाद हुआ हादसा…
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में सिमरिया गांव निवासी नित्यानंद राय की मां का निधन हो गया था. शव के दाह संस्कार के लिए सिमरिया के ग्रामीण और उनके रिश्तेदार भोला स्थान गंगा घाट गये थे. मुखाग्नि देने के बाद फुलेना राय बगल में ही कपड़ा खोलकर गंगा स्नान करने गंगा के पानी में उतर गये. लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं रहा और वह तेज धार में बह गए. जिसे देख कर दाह संस्कार में गये लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
शव की खोज में जुटे हैं गोताखोर…
पुलिस की सूचना पर गोताखोर टीम मौके पर पहुंची. पानी में डूबकर लापता हुए व्यक्ति की खोजबीन में गोताखोर जुट गये. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता व्यक्ति की पत्नी अपने दो बेटों के साथ दिल्ली में रहती है. परिवार में इस हादसे से मातम पसरा हुआ है. लोगों इस घटना की चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि होनी किस तरह अपना काम करती है. मां को मुखाग्नि देने बेटा गया और वहीं रह गया. फिलहाल शव की खोज जारी है.