सीतामढ़ी/ मेजरगंज. मेजरगंज थाने के रतनपुर गांव में आपसी विवाद में सोमवार को सुबह बड़े भाई ने गोली मारकर छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसको दो गोली मारी गयी है. एक पेट व दूसरी कमर के नीचे लगी है. उसकी पहचान उपेंद्र सिंह के पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह के रूप में की गयी है. गोली मारने के बाद आरोपी भाई पिंटू सिंह फरार हो गया है. पेट व कमर में लगी है गोली, स्थिति गंभीर दो दिन पहले पिंटू सिंह मुंगेर से घर आया था. वह मुंगेर में ही रहता है. ग्रामीणों के अनुसार सुबह में पिंटू सिंह व मिट्ठू सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी व गाली गलौज होने लगी. थोडी देर में ही पिंटू ने पिस्तौल निकालकर छोटे भाई के पेट व कमर के नीचे गोली मारकर फरार हो गया. घटना सुबह 10.30 बजे की है. सूचना पर पहुंची सुप्पी पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से मिट्ठू सिंह को सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के संचालक डा वरुण कुमार ने बताया कि दो गोली मारी गयी है. ऑपरेशन किया जा रहा है. मरीज की स्थित चिंताजनक है. 48 घंटे के बाद कुछ कहा जा सकता है. बॉक्स में दोनों भाइयों का आपराधिक इतिहास जानकारी के अनुसार 2016 में पिंटू सिंह ने पुनौरा थाना क्षेत्र स्थित एक गैस एजेंसी संचालक से हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिया था. वहीं सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी पंकज सिंह को पूर्व के विवाद को लेकर 18 गोली मारी गयी थी. मिट्ठू सिंह पर भी स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वह भी जेल जा चुका है. दो सगे भाइयों के बीच आपसी विवाद में बड़े भाई पिंटू सिंह ने छोटे भाई मिट्ठू सिंह गोली मार घायल कर दिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. दोनों भाइयों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. रामकृष्णा, सदर डीएसपी-1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है