Darbhanga News: दरभंगा. पूर्व पार्षद, कांग्रेस नेता सह जिला शांति समिति की सदस्य रीता सिंह पर रविवार को चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने हमलावर को चिह्नित कर लिया है. लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हमलावर घनश्यामपुर थाना क्षेत्र का निवासी है तथा उसका नाम रिषू है. उसके एक परिजन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है. घटना को अंजाम देने के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.उधर, डीएमसीएच में इलाज के दौरान रीता सिंह के दिये बयान पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनका कहना है कि रविवार की दोपहर दो बजे वह रोटी बनाने किचेन में गयी. रोटी बनाने के बाद कमरा में पंखा चलाकर आराम करने लगी. पति स्नान करने चले गये. आराम करने के दौरान एक अज्ञात लड़का उनके कमरा में आया और पेट के पास एक पैर रखकर दबाने लगा. साथ ही एक हाथ से उनका गला दबाने लगा. इसके बाद जान से मारने की नीयत से उनपर चाकू से वार करने लगा. बचाव के दौरान उनके दोनों हाथ में सात जगह चाकू लगा. रीता सिंह का कहना है कि तीन बार उनके पेट में चाकू मारा. चिल्लाने पर पड़ोसी पहुंचे, जिन्हें चाकू दिखाकर लड़का भाग गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है