16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराएं पैक्स चुनाव-2024 : डीएम

पैक्स चुनाव-2024 को लेकर डीएम ने की बैठक

नवादा कार्यालय.

पैक्स चुनाव- 2024 को लेकर आवश्यक बैठक डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में की गयी. जिलाधिकारी ने सहकारिता पदाधिकारी से आगामी पैक्स चुनाव के बारे में फीडबैक प्राप्त किया. वहीं, जल्द कोषांग गठित करने का निर्देश दिया. डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पैक्स चुनाव की प्रक्रिया संपन्न के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने को कहा. मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर पूरी पारदर्शिता और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बूथवार मतदाताओं की सूची तैयार कर लेंगे. पैक्स चुनाव के लिए एआरओ की नियुक्ति, मतदान केंद्रों, मतपेटिका कोषांग, प्रशिक्षण, काउंटिक स्थल, क्रय समिति का गठन, बजट, निर्वाचन की प्रक्रिया आदि के बारे वृहत रूप से चर्चा की गयी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि पैक्स चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है. कही भी यदि दिक्कतें आती है तो हमें अवश्य बतायें. उन्होंने प्रखंडवार मतदान केंद्र, मतदाताओं की सूची व भवनों के बारे में फीडबैक लिया. बैठक में डीडीसी, एडीएम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसडीओ नवादा सदर, रजौली, गोपनीय प्रभारी, सहायक डीएफओ, डीसीएलआर रजौली, नवादा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी डीपीआरओ, सभी बीडीओ, सीओ के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी शमिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें