नवादा कार्यालय. बिहार पेंशनर समाज के समाहरणालय स्थित कार्यालय में बिहार केसरी व प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की 137वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण प्रसाद शर्मा ने की. इस दौरान बिहार पेंशनर समाज के अधिकारियों व सदस्यों ने डॉ श्री कृष्ण सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान डॉ ओंकार निराला एवं ब्रज किशोर प्रसाद सिंह ने श्रीबाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. कहा कि नवादा जिले के गौरव की बात है की श्रीबाबू का जन्म इसी जिले में हुआ है. बिहार के निर्माण और राजनीतिक निर्णय लेने में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की बड़ी भूमिका रही है. श्रीकृष्ण सिंह के महज 10 साल के कार्यकाल में बिहार में जो उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, कला व सामाजिक क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं. आधुनिक बिहार के निर्माता डॉ श्री बाबू हैं, हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. कहा कि डॉ श्री कृष्ण सिंह के कार्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. श्री बाबू किसानों व गरीबों के मुखर नेता थे. उनके कार्यकाल में बिहार को एक नयी दिशा मिली थी. बिहार को आगे ले जाने व कल कारखाने लगाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. कार्यक्रम के दौरान सदानंद महतो, हृदय सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, सिया शरण सिंह, उमाशंकर प्रसाद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है