केंद्रीय पर्यटन सह संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी लेंगे भाग
पटना में दो दिवसीय ट्रैवेल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) 2024 का शुभारंभ मंगलवार से ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में होगा.22 और 23 अक्तूबर को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय फेयर में देश-विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन सह संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित रहेंगे.उन्होंने कहा कि इसमें बिहार के पर्यटन स्थलों का नये सिरे से प्रचार-प्रसार और पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन होगा.
15 राज्यों के सौ से अधिक प्रतिनिधियों लेंगे भागटीटीएफ में 15 राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लेने की सहमति दी है. इनमें उत्तर पूर्व के राज्य , उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, ओडिसा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा, असम, मेघालय, त्रिपुरा व केरल के पर्यटन विभाग अपने स्टॉल के जरिए अपने-अपने राज्यों से जुड़े पर्यटन उद्योग के विभिन्न उत्पादों के माध्यम से पर्यटन प्रक्षेत्र के व्यवसायियों को आकर्षित करेंगे.इस आयोजन में पड़ोसी देश नेपाल और भूटान के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता होगी.इसके साथ ही बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों की भी इसमें भागीदारी होगी.टीटीएफ के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और संस्थानों के लिए पर्यटन केंद्रों की सैर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट और कार्यशाला आदि का भी आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है