मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय गुणवत्ता परिषद की पहल पर सरपंच संवाद के तहत जिला में दो दिवसीय मुखिया का प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यशाला कार्यक्रम में जिला के सभी 16 प्रखंडों से विभिन्न पंचायतों के सम्मानित मुखिया ने भाग लिया और ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया.इस कार्यशाला से प्रभावी शासन सतत विकास और डिजिटल परिवर्तन पर ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम और क्वालिटी कॉन्सिल ऑफ इंडिया का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त और मजबूत करने समग्र ग्रामीण विकास में योगदान देने के लिए ग्राम प्रधान मुखिया को सशक्त बनाना है. इस कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम में संविधान के 73 वे संशोधन अधिनियम पर विशेष जोर दिया गया जो स्थानीय स्वशासन को और सशक्त बनाता है इस सत्र में प्रतिभागियों ने ग्रामीण भागीदारी मूल्यांकन पी आर ए और ग्राम सभा आम सभा व ग्राम पंचायत में ग्रामीण शासन में महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया.इस कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा विभिन्न प्रखंडों से आए सभी मुखिया से संवाद किया और ग्राम पंचायत से उपयोगिता प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता पर ग्राम पंचायतों को इसके महत्व और उपयोगिता के बारे में समझाया और केंद्र सरकार बिहार सरकार द्वारा फंडों से संबंधित और टेक्निकल जानकारियां संबंधित अपनी जानकारियां दी. प्रशिक्षण टीम के सदस्यों में मध्यप्रदेश इंदौर से लवीना गारोलिया राजस्थान से ट्विंकल पवार, उड़ीसा से अभिनव दास छत्तीसगढ़ अंकुश मिश्रा गुजरात से सुरेश छंगा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है