28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मनिरपेक्षता व वोट बैंक के नाम पर हिंदुओं पर हो रहे हमले : शुभेंदु

इस घटना के खिलाफ सोमवार को उलबेड़िया के रघुदेवपुर में हुई एक जनसभा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और वोट बैंक के नाम पर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं.

हावड़ा. श्यामपुर के कमलपुर इलाके में एक चित्रांकन प्रतियोगिता में बनी नबी की एक तस्वीर से नाराज उपद्रवियों ने एक पूजा मंडप में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इस घटना के खिलाफ सोमवार को उलबेड़िया के रघुदेवपुर में हुई एक जनसभा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और वोट बैंक के नाम पर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. मंडप में तोड़फोड़ और आगजनी का अधिकार आखिर किसने दिया है? किसी के धर्म और आस्था पर क्यों बार-बार ठेस पहुंचायी जा रही है. भाजपा विधायक ने मीडिया के एक वर्ग की भूमिका पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि श्यामपुर सहित कई जगहों पर धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की गयी. राणाघाट में 120 फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा को बनाने की अनुमति नहीं मिली. लेकिन मीडिया का एक वर्ग ऐसी खबरें नहीं दिखाता. क्या मीडिया की भूमिका सही है? इन मुद्दों को लेकर टीवी चैनल में टॉक शो का आयोजन क्यों नहीं किया जाता. यह सही नहीं है. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के बारे में पूछे जाने पर शुभेंदु ने कहा कि बताया जा रहा है बालासोर में यह तूफान लैंड फॉल करेगा. अगर ऐसा होता है तो कोलकाता समेत पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा और उत्तर व दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश होगी. पश्चिम मेदिनीपुर को काफी नुकसान होगा. मैं अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ इस तूफान से निबटने के लिए तैयारी में जुट गया हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें