23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहनकर्मियों के वेतन में कटौती करने जा रही राज्य सरकार

परिवहन विभाग खुद को विकसित नहीं कर पा रहा है और अपनी परिचालन दक्षता को बढ़ा नहीं पा रहा है.

कोलकाता. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि करीब सात लाख करोड़ के भारी कर्ज के बोझ तले दबी दिवालिया तृणमूल सरकार ने परिवहन कर्मियों के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है. अधिकारी ने सोमवार को परिवहन विभाग की ओर से जारी एक निर्देशिका की कॉपी साझा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का परिवहन विभाग अपने कामकाज को कुशलतापूर्वक चलाने में असमर्थ है और लगातार राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) जैसे कि डब्ल्यूबीटीसी, सीएसटीसी, डब्ल्यूबीएसटीसी, एनबीएसटीसी और एसबीएसटीसी को वित्तीय संकट में डाल रहा है. परिवहन विभाग खुद को विकसित नहीं कर पा रहा है और अपनी परिचालन दक्षता को बढ़ा नहीं पा रहा है. शुभेंदु ने कहा कि राज्य सरकार ने दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लेते हुए एसटीयू के वेतन अनुदान में 10 प्रतिशत की कटौती की है. उन्होंने कहा कि दशकों से विभाग से जुड़े परिवहन कर्मियों को राज्य सरकार से इस फैसले से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि इस बार तो कर्मचारियों का वेतन 10 प्रतिशत कम किया गया है. आने वाले दिनों में उन्हें नौकरी से न निकाल दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें