26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया में आवास योजना के लिए सर्वे शुरू

प्रशासन के सूत्रों की मानें, तो वर्ष 2022-23 में आवास योजना के तहत जिला से एक लाख 20 हजार आवेदन आये थे.

पुरुलिया. राज्य की मुख्यमंत्री ने आवास योजना के लाभार्थियों को दिसंबर तक रुपये देने की बात कही है. इसलिए सोमवार से जिला के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में उक्त योजना के लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया. प्रशासन के सूत्रों की मानें, तो वर्ष 2022-23 में आवास योजना के तहत जिला से एक लाख 20 हजार आवेदन आये थे. इस बीच यह सूची भी प्रकाशित हो चुकी है, लेकिन लंबे समय से राज्य सरकार को केंद्रीय योजना के तहत रुपये नहीं मिलने से आवेदनों पर रुपये नहीं दिये जा रहे हैं. सर्वे के बाद जो आवेदन सही पाये जायेंगे, उनके आवेदकों को राजकोष से 120000 रुपये देने की घोषणा की गयी है. इसके लिए डीएम व अतिरिक्त जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक कमेटी बनायी गयी है. इसमें प्रखंड विकास अधिकारियों से लेकर भूमि तथा भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल है. पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर आवास योजना के लिए किये गये आवेदनों की सत्यता व प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं. इस बीच, जिला भाजपा की ओर से कई प्रखंड क्षेत्रों में सर्वे के खिलाफ प्रतिवाद जताया. रघुनाथपुर प्रखंड-दो क्षेत्र में सोमवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को एक ज्ञापन भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें