12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव : कोल्हान के उम्मीदवारों को शुभ मुहूर्त का इंतजार, इस दिन करेंगे नामांकन

Jharkhand Assembly Election 2024: गुरु पुष्य योग व गुरुपुष्यामृत योग में कोई भी नया कार्य करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है.

Jharkhand Assembly Election 2024: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के जमशेदपुर पश्चिमी, जमशेदपुर पूर्वी, पोटका, जुगसलाई, बहरागोड़ा और घाटशिला में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन चल रहा है. 25 अक्तूबर नामांकन करने की अंतिम तारीख है. लेकिन उससे एक दिन पहले 24 अक्तूबर को कई बड़े प्रत्याशी नामांकन करेंगे.

सरयू राय, बन्ना गुप्ता, पूर्णिमा दास साहू समेत अन्य करेंगे नामांकन

इसमें जमशेदपुर पश्चिमी के प्रत्याशी और मंत्री बन्ना गुप्ता, जदयू से प्रत्याशी व विधायक सरयू राय अपना नामांकन करने वाले हैं. वहीं, जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ( ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू) भी उसी दिन नामांकन करने वाली हैं. पोटका की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा (पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी), जुगसलाई से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस, बहरागोड़ा से भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन नामांकन करने वाले हैं. यह दिन काफी शुभ माना जा रहा है.

24 अक्टूबर को है गुरु पुष्य योग व गुरुपुष्यामृत योग

24 को है गुरु पुष्य योग व गुरुपुष्यामृत योग. पंडित राजेश पाठक महाराज ने कहा है कि अपने जीवन में दिन-प्रतिदिन सफलता की प्राप्ति के लिए इस अद्भुत मुहूर्त वाले दिन 24 अक्तूबर को किसी भी नये कार्य करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है. जैसे नौकरी, व्यापार या परिवार से जुड़े कार्य, बंद हो चुके कार्य शुरू करने के लिए यह दिन महत्वपूर्ण है. इसमें 99.9 फीसदी सफलता की संभावना होती है.

कब बनता है गुरु पुष्य योग, क्या है इसका महत्व

राजेश पाठक ने कहा कि जब गुरु ग्रह (बृहस्पति) पुष्य नक्षत्र में होता है, तब गुरु पुष्य योग बनता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन किये गये कार्यों में सफलता और शुभता आती है. गुरु पुष्य योग को गुरु पुष्य अमृत योग भी कहा जाता है. यहां एक बात अवश्य बताना चाहेंगे कि सूर्य का होरा का काफी महत्वपूर्ण है और खास है. इस अवधि में राजनीति, सरकारी कार्य, सरकारी नौकरी, अदालती कार्य, साहसिक क्रियाक्लाप के लिए सूर्य का होरा काफी शुभ है. इसके अलावा महत्वपूर्ण योग सर्वार्थ सिद्धि योग व अमृत योग के साथ-साथ अभिजित मुहूर्त भी है.

धन, समृद्धि और ज्ञान के प्रतीक हैं गुरु और पुष्य नक्षत्र

पंडित राजेश पाठक ने बताया कि गुरु और पुष्य नक्षत्र, दोनों ही धन, समृद्धि और ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं. इस दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. इस दिन 108 बार किसी भी मंत्र का जाप करने से अमोघ लाभ की प्राप्ति होती है. इस दिन सोना, आभूषण, मकान और प्रॉपर्टी खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन पीला पुखराज धारण करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है. इस दिन की गई खरीदारी अधिक समय तक स्थायी और समृद्धि प्रदान करती है.

होरा

  • बृहस्पति का होरा – दोपहर 12:26 से 01:23 तक
  • मंगल का होरा – दोपहर 01:23 PM से 02:20 तक
  • सूर्य का होरा – दोपहर 02:20 से 03:18 तक
  • शुक्र का होरा – दोपहर 03:18 से शाम 04:15 तक

चौघड़िया

  • चल – सुबह 10:03 से 11:29 तक
  • लाभ – सुबह 11:29 से दोपहर 12:55 तक
  • अमृत – दोपहर 12:55 से शाम 04:15 तक

Also Read

BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही फूटा इस्तीफा बम, मेनका सरदार ने पार्टी छोड़ी

Jharkhand Chunav 2024: पश्चिम बंगाल और ओडिशा सीमा पर जांच के लिए बने 10 चेकनाका

अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट, झारखंड के पूर्व सीएम ने बीजेपी को कहा- आभार

मिलिए कोल्हान के भाजपा उम्मीदवारों से, जानें रघुवर दास की बहू ने क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें