Jharkhand Chunav 2024, सुनील कुमार झा, रांची : भाजपा ने 66 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, जबकि दो सीट पर फिलहाल घोषणा नहीं हुई है. भाजपा ने जिन 66 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमें से 35 सीट पर नये उम्मीदवार को उतारा है. 35 नये उम्मीदवारों में 17 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट हैं. राज्य में अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 28 सीटें आरक्षित हैं. इनमें से एनडीए के गठबंधन के तहत भाजपा को 25 सीटें मिली हैं. इन 25 में से भाजपा ने 24 पर अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है. एसटी की 24 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा की है. उनमें से 17 पर नये चेहरे हैं.
18 वर्तमान विधायक को फिर से टिकट
भाजपा ने 2019 के चुनाव में 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें से 18 वर्तमान विधायक को फिर से टिकट दिया है. इनमें राजमहल, सारठ, देवघर, गोड्डा, कोडरमा, बोकारो, चंदनकियारी, धनबाद, निरसा, खूंटी, तोरपा, रांची, हटिया, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर व भवनाथपुर शामिल हैं. पिछले चुनाव में जीती हुई जिन छह सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी बदला है, उनमें तीन पर वर्तमान विधायक को टिकट नहीं दिया. इनमें सिमरिया, जमुआ व कांके शामिल हैं. जबकि हजारीबाग व बाघमारा के विधायक अब सांसद बन गये हैं. मांडू विधायक ने लोकसभा चुनाव के समय ही पार्टी छोड़ दी थी. वहीं सिंदरी के विधायक गंभीर रूप से बीमार हैं.
भाजपा ने इन सीटों पर उतारे नये उम्मीदवार
भाजपा ने जिन 35 सीटों पर नये चेहरों को मौका दिया है, उनमें धनवार, बोरियो, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, नाला, जामताड़ा, दुमका, मधुपुर, पोड़ैयाहाट, बरकट्ठा, बरकागांव, हजारीबाग, सिमरिया, जमुआ, गांडेय,बेरमो, सिंदरी, बाघमारा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, मनिका व हुसैनाबाद शामिल हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
एसटी के लिए आरक्षित इन सीटों पर बदलाव
भाजपा ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जिन सीटों पर नये उम्मीदवारों को मौका दिया है, उनमें बोरियो, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, दुमका, घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, खरसावां,,मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर व मनिका शामिल हैं. ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में अनुसुचित जनजाति के लिए आरक्षित 28 में से दो सीट ही जीत सकी थी. भाजपा को केवल खूंटी व तोरपा में जीत मिली थी.
पार्टी ने 12 महिलाओं को दिया टिकट
भाजपा ने 12 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है. इनमें जामताड़ा, कोडरमा, जमुआ, गांडेय, सिंदरी, निरसा, झरिया, पोटका, जमशेदुपर पूर्वी चाईबासा, जग्गनाथपुर व छतरपुर सीट शामिल हैं. भाजपा ने चुनाव में 18% महिला को टिकट दिया है.
कोल्हान में बदले 10, पलामू में एक
भाजपा ने कोल्हान की 10 सीटों पर नये चेहरों को मौका दिया है. वहीं पलामू में केवल मनिका में प्रत्याशी बदला है.दक्षिणी छोटानागपुर में पांच सीटों और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में नौ सीटों पर नये चेहरे को मौका दिया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें