Bihar News: पटना. बिहार में चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) को पत्र लिखा गया है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, नीरज कुमार सिंह, सांसद प्रदीप कुमार सिंह और जेडीयू एमएलसी संजय कुमार सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
इन नेताओं को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग नीरज कुमार सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा अररिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. वहीं बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
समिति की बैठक में लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह और सांसद प्रदीप सिंह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला राज्य सुरक्षा समिति की एक बैठक में लिया गया है. इससे पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को जेड, मंत्री लेसी सिंह को जेड और हम के विधायक अनिल कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधायक तारकिशोर प्रसाद, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई अन्य नेताओं की भी सुरक्षा बढ़ाई गई.