26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंडई मोटर को झटका, 1.47% के डिस्काउंट पर मारी एंट्री, 6% टूट गया शेयर

Hyundai IPO Listing: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 तक 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 27,870 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ के तहत की गई 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 23,63,26,937 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं.

Hundai IPO Listing: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की भारतीय सहायक कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के शेयर की मंगलवार 21 अक्टूबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई. इसके शेयर ने बाजार में 1.47% के डिस्काउंट पर मारी, लेकिन लिस्टिंग के साथ ही इसका शेयर करीब 6% फीसदी तक टूट गया. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का शेयर अपने 1,960 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 6% लुढ़क गया.

बीएसई-एनएसई में लुढ़का हुंडई मोटर का शेयर

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएसई पर शेयर 1,931 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो इश्यू प्राइस से 1.47% की गिरावट दर्शाता है. बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 0.44% की बढ़त के साथ 1,968.80 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, वह तेजी बरकरार रखने में विफल रहा और 5.81% की गिरावट के साथ 1,846 रुपये पर आ गया. एनएसई पर शेयर ने 1.32% की गिरावट के साथ 1,934 रुपये शुरुआत की. बाद में 5.88% लुढ़कर 1,844.65 रुपये पर आ गया.

हुंडई मोटर के आईपीओ गुरुवार को मिला 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 तक 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 27,870 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ के तहत की गई 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 23,63,26,937 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. यह भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है. इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 6.97 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 60% सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए निर्धारित कोटा को 50% सब्सक्रिप्शन मिला था.

एंकर निवेशकों से जुटाए 8,315 करोड़ रुपये

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने इश्यू खुलने से पहले बड़े (एंकर) निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए. हुंडई के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक कंपनी हुंडई मोटर कंपनी (एचएमसी) की तरफ से 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं जारी किया गया. ऐसी स्थिति में एचएमआईएल को शेयर बिक्री से कोई राशि नहीं मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: चीन के चलते दिवाली से पहले सोना रिकॉर्ड महंगा, चांदी 1 लाख को पार करने को तैयार

मारुति के बाद ऑटो कंपनी का पहला बड़ा आईपीओ

मारुति सुजुकी इंडिया की 2003 में सूचीबद्धता के बाद से यह बीते दो दशक में किसी वाहन विनिर्माता का पहला आईपीओ है. देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी एचएमआईएल ने उम्मीद जताई थी कि इक्विटी शेयरों की सूचीबद्धता से उसकी दृश्यता और ब्रांड छवि बढ़ेगी और शेयरों के लिए तरलता और सार्वजनिक बाजार उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें: सलमान खान को धमकाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के पास कितना है पैसा, कहां करता है खर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें