Smart Meter: बिहार में बिजली कंपनी के नेटवर्क से 10 हजार से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर का कनेक्शन टूट गया है. इन्हें जोड़ने में मीटर लगाने वाली एजेंसी के साथ बिजली कंपनी के इंजीनियर भी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, सर्वर से मीटर का संपर्क टूटने से समस्याएं आ रही हैं. कई उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई चालू रहती है, लेकिन रोजाना पैसा नहीं कटता है. कुछ मामलों में रिचार्ज करने के बाद सप्लाई चालू नहीं होने की शिकायत उपभोक्ता करते रहते हैं.
नॉन कम्यूनिकेशन का मामला आ रहा सामने
स्मार्ट मीटर लगाने के बाद शुरुआती दौर में नॉन कम्यूनिकेशन का मामला सामने आ रहा था. यानी मीटर में लगा मोबाइल सिम का नेटवर्क गायब हो जाता था. ऐसे मीटर को मैनुअल तरीके से ठीक किया जाता था. लेकिन, इससे बड़ी समस्या सर्वर से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का डाटा गायब होना है.
Also Read: NDA के इस महिला उम्मीदवार के घर पड़ा था NIA का छापा, संपत्ति में कई मंत्री से आगे
इंजीनियर कर रहे काफी मशक्कत
ऐसे मीटर को खोज कर सप्लाई चालू करने में इंजीनियरों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. पटना ग्रामीण क्षेत्र के कुरकुरी गांव में 19 सितंबर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया था. लेकिन, अबतक उपभोक्ताओं को बिजली की खपत की जानकारी नहीं मिल पा रही है.
कर्मियों की लापरवाही से हो रही समस्या
इंजीनियरों का कहना है कि, एजेंसी के कर्मियों की लापरवाही से समस्या हो रही है. मीटर लगाने के दौरान लोकेशन को सही तरीके से अपलोड नहीं किया गया है. वहीं, स्ट्रीट वेंडरों को भी बिजली कनेक्शन दिया गया है. अतिक्रमण हटाने के बाद ऐसे मीटरों को खोजना मुश्किल हो गया है.
ये वीडियो भी देखें