Bihar Weather: पटना. बंगाल की खाड़ी में उठा नया चक्रवात डाना बिहार में भी कहर बरपायेगा. डाना का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवा चल सकती है. इससे बिहार में ठंड बढ़ने वाली है. तापमान में अचानक गिरावट आएगी. चक्रवात डाना का सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार में देखने को मिलेगा. दक्षिण-मध्य और पूर्वी भाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ-साथ गरज के साथ छींटें भी पड़ सकते हैं. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
बिहार में कंबल व बाहर छाते की पड़ेगी जरुरत
पटना मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी भाग और पश्चिमी मध्य भाग के आसपास समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना है, जिसे डाना नाम दिया गया है. डाना का झुकाव दक्षिण-पश्चिम की ओर है. इस वजह से इसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. 23 अक्टूबर को बारिश शुरू होते ही तापमान में कमी आएगी और ठंड में इजाफा होगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकर जिलों में हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.
तापमान में अचानक दर्ज होगी गिरावट
पटना मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के मौसम में कल बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. वैसे जल्द ही स्थिति में सामान्य होने की संभावना है. 23 अक्टूबर के बाद से हवा की गति में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ सकता है. लोग अब एसी और कूलर का इस्तेमाल कम कर रहे हैं. हालांकि अभी बिहार का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना सहित 15 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.