IND vs NZ: टीम इंडिया को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. यह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट था. भारत अश्चर्यजनक रूप से पहली पारी में 46 के स्कोर पर ढेर हो गया. दूसरी पारी में वापसी करने के बाद भी भारत वह मैच नहीं बचा पाया और 8 विकेट से हार गया. पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने दूसरी पारी में 150 रन जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए. सरफराज खान ने 195 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सरफराज को दूसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ेगा.
IND vs NZ: शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल की जगह खेलने का मौका मिला. गिल गर्दन में अकड़न के कारण बाहर हो गए थे. हालांकि, बाद में उन्हें बेंगलुरु में मैच के बाद नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए देखा गया. दूसरे टेस्ट में गिल के वापस आने की पूरी संभावना है, ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना एक सरदर्द है. गिल के पापस आने का मतलब है कि केएल राहुल या सरफराज खान में से किसी एक को बाहर बैठना होगा.
Feeling happy with contributing my team and my maiden 💯 😊
— sarfaraz khan (@sarfarazkhan977) October 19, 2024
Alhamdulillah 🙌🏻 pic.twitter.com/bNOjKRWW1V
IND vs NZ: 150 रन जड़कर सरफराज खान ने की सचिन, गावस्कर और कोहली की बराबरी
Sarfaraz Khan को मिली दोहरी खुशी, 150 रन जड़ने के बाद अब बने बेटे के पिता
IND vs NZ: आकाश चोपड़ा ने करुण नायर को किया याद
इस विषय पर अपनी राय रखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने करुण नायर को याद किया. वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले नायर को 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाने के तुरंत बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज चेन्नई में अजिंक्य रहाणे की जगह पर खेल रहे थे. रहाणे के वापस लौटने के बाद नायर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.
IND vs NZ: 303 रन बनाने वाले नायर को कर दिया था बाहर
चोपड़ा ने कहा कि इस तरह की थ्योरी के कारण सरफराज को भी टीम से बाहर किया जा सकता है, लेकिन टीम प्रबंधन इस बल्लेबाज को अंतिम एकादश में रखना चाहेगा. चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर कहा, “एक थ्योरी है. करुण नायर ने 300 रन बनाए, लेकिन अगले मैच में उन्हें बाहर कर दिया गया. क्यों? क्योंकि वह उस मैच में अजिंक्य रहाणे की जगह खेल रहे थे और रहाणे के वापस आने के बाद नायर रैंकिंग में पिछड़ गए. टेस्ट करियर जो हो सकता था, हो सकता है कि हो… नायर को कभी वह निरंतरता नहीं मिली. उस थ्योरी के अनुसार, सरफराज बाहर बैठेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होगा. भारतीय क्रिकेट में एक और चीज महत्वपूर्ण है – बाहरी शोर, और यह अभी सरफराज के पक्ष में है.”