Jharkhand Assembly Election 2024: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), परवेज-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है. पुलिस काफी चौकस है. हर वाहन की जांच की जा रही है. अंतरराज्यीय सीमा पर चेकनाका लगाकर दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की जांच में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में केशरपुर चेकनाका पर वाहन की तलाशी के दौरान टीम ने एक लाख छह हजार रुपए जब्त किए. 17 अक्टूबर को इसी चेकपोस्ट पर दो पिकअप वैन से चार लाख 76 हजार कैश बरामद किया गया.
पिकअप वैन से कैश बरामद
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर में लगाए गए अंतरराज्यीय चेकनाका पर मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा पिकअप वैन (जेएच 10 सी एक्स 2960) से एक लाख छह हजार रुपए जब्त किए गए हैं. वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को सफलता मिली है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें
Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: JLKM ने जारी की चौथी सूची, 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
केशरपुर चेकनाका पर फिर रुपए बरामद
धनबाद के बाघमारा से गालूडीह आ रही पिकअप वैन के चालक अखिलेश प्रसाद ने बताया कि रुपए निजी जरूरत के लिए थे, लेकिन रुपए से संबंधित किसी प्रकार का पुख्ता सबूत नहीं दिखा पाए. इस संबंध में गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि केशरपुर चेकनाका पर विधिवत रुपए जब्त कर इसकी लिखित जानकारी उच्च पदाधिकारी को दे दी गयी है. जांच के बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी.