PMCH Patna Vacancy 2024: पीएमसीएच हॉस्पिटल में नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए धमाकेदार खुशखबरी है. बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए कई विभागों में नए पदों पर बहाली करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है. पीएमसीएच में 4315 पदों पर भर्ती करने की तैयारी चल रही है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में 4315 नए पदों पर भर्ती किए जाने पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी तो मिलेगी ही, इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार भी होगा.
PMCH में 4315 नए पदों पर होगी बहाली
जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में 29 अनुपयोगी पदों को समाप्त कर 4315 नए पद सृजित किए जाएंगे. ऐसे में सरकार पीएमसीएच में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी संख्या में बहाली निकलने वाली है. वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग में 102 लिपिक के पदों के साथ-साथ मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायधिकरण के लिए भी कई पद सृजित किए गए हैं. जिसमें अपर जिला परिवाहन पदाधिकारी, उच्च वर्गीय लिपिक, निम्मवर्गीय लिपिक औऱ आशु लिपिक के 3-3 पद सृजित किए गए हैं.
जानें जरूरी बातें
- बिहार सरकार ने पटना के पीएमसीएच में 4,315 पदों पर भर्ती के लिए मंज़ूरी दे दी है.
- इन पदों पर क्लर्क से लेकर डेटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती होगी.
- इन पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानकों का पालन किया जाएगा.
- इस भर्ती के लिए योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है.
- सरकार पीएमसीएच को 5,462 बेड वाले अस्पताल में बदल रही है.
- इस भर्ती के साथ ही पीएमसीएच के 29 अनुपयोगी पदों को वापस लौटा दिया गया है.