11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ichagarh Vidhan Sabha: फॉरवर्ड ब्लॉक के घनश्याम महतो ने हराया था ईचागढ़ के युवराज प्रभात कुमार को

Ichagarh Vidhan Sabha: वर्ष 1985 तक ईचागढ़ विधानसभा सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक का दबदबा रहा. लेकिन, 90 के दशक में पार्टी की पकड़ धीरे-धीरे ढीली होती गई.

Ichagarh Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024| सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा में वाम दलों का खासा प्रभाव रहा है. 2 दशक तक फॉरवर्ड ब्लॉक का इस क्षेत्र में दबदबा हुआ करता था. वर्ष 1967 के विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा सीट अस्तित्व में आयी. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के के टिकट पर घनश्याम महतो 1969, 1977 और 1980 में विधायक बने.

1985 तक फॉरवर्ड ब्लॉक का गढ़ था ईचागढ़ विधानसभा

घनश्याम महतो ईचागढ़ के नीमडीह अंतर्गत कुशपुतुल गांव के रहने वाले थे. उन्होंने 3 बार विधानसभा का चुनाव जीता. वर्ष 1985 तक यहां ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक का दबदबा रहा. लेकिन, 90 के दशक में पार्टी की पकड़ धीरे-धीरे ढीली होती गई. हालांकि, अभी भी यहां से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं, लेकिन उनको फिर कभी सफलता नहीं मिली.

  • ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 2 दशक तक था फॉरवार्ड ब्लॉक का था दबदबा
  • 90 का दशक आते-आते कम होता गया फॉरवार्ड ब्लॉक का प्रभाव
  • 1969 में ईचागढ़ के युवराज प्रभात कुमार आदित्यदेव को हरा कर विस पहुंचे थे फॉरवर्ड ब्लॉक के घनश्याम महतो

मध्यावधि चुनाव में युवराज प्रभात कुमार ने घनश्याम को हराया

ईचागढ़ विधानसभा सीट पर वर्ष 1967 में हुए चुनाव में राजघराने के युवराज प्रभात कुमार आदित्यदेव कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते. दो साल बाद 1969 में हुए मध्यावधि चुनाव में युवराज प्रभात कुमार आदित्यदेव को हराकर फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी घनश्याम महतो बिहार विधानसभा के सदस्य बने थे. इस चुनाव में घनश्याम महतो को 9,712 और प्रभात कुमार आदित्यदेव (कांग्रेस) को 7,907 वोट मिले थे. वर्ष 1972 में हुए चुनाव में ईचागढ़ के राजा शत्रुघ्न आदित्यदेव ने फॉरवर्ड ब्लॉक के घनश्याम महतो को हरा दिया था.

2003 में हो गया घनश्याम महतो का निधन

ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 3 बार चुनाव जीतने वाले घनश्याम महतो का 9 दिसंबर 2003 को निधन हो गया. उनका परिवार अब पूरी तरह से राजनीति से दूर हो गया है. इस वक्त झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो के छोटे भाई की पत्नी सविता महतो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं.

Also Read

Chakradharpur Vidhan Sabha: चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर 4 चुनावों में कभी नहीं जीती कांग्रेस

Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन की भाभी के खिलाफ कांग्रेस ने किसे उतारा मैदान में

Chatra Vidhan Sabha: चतरा विधानसभा सीट पर राजद-भाजपा में होता है मुकाबला, 2 बार जीते सत्यानंद भोक्ता

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का खेल बिगाड़ेंगे बाबर खान! ओवैसी की पार्टी से मिला टिकट

Jharkhand Election 2024: रघुवर दास की बहू के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें