Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए भाकपा माले ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. धनवार से राजकुमार यादव, सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो और निरसा से अरूप चटर्जी को टिकट दिया गया है. पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त के हस्ताक्षर से ये सूची जारी की गयी है.
अन्य सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द
भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाकपा माले राज्य कमेटी झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने और इंडिया गठबंधन की जीत के लिए लोकतांत्रिक शक्तियों से एकजुट होने का आह्वान करती है. भाकपा माले उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी, जहां पार्टी भाजपा को शिकस्त देने की स्थिति में है. चूंकि गठबंधन की अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है, राज्य कमिटी शेष सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची बाद में जल्दी ही जारी करेगी.
भाकपा माले ने ऐसे उम्मीदवारों को दिया है टिकट
मनोज भक्त ने कहा है कि भाकपा माले ने अपनी सीटों पर जनसंघर्षों में तपे-तपाए कार्यकर्ताओं को ही उतारा है, जो जनहितों के प्रति संकल्पित हैं. झारखंडी जनता की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने के लिए सड़क पर लड़ते रहे हैं.
विधानसभा सीट और उम्मीदवारों के नाम
- धनवार विधानसभा- राजकुमार यादव
- सिंदरी विधानसभा- चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो
- निरसा विधानसभा- अरूप चटर्जी
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें
Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार का निर्देश, चुनाव में कम से कम लें स्कूल बसें
Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: JLKM ने जारी की चौथी सूची, 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में वोटिंग होगी. 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. सियासी पार्टियां चुनावी रण में कूद चुकी हैं. कई दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, जबकि कई दल अभी मंथन कर रहे हैं. राज्य की कई सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन कर लिया है. नामांकन जारी है.