12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur : फोरलेन सड़क पर राॅन्ग साइड से दौड़ रहे वाहन, सड़क पर अनेकों दुर्घटना के बावजूद प्रशासन बेफ्रिक

Kaimur : फोरलेन सड़क की क्राॅसिंग पर हो रही दुर्घटनाओं के चलते आरओबी के नीचे व व्यापार मंडल कार्यालय के पास स्थित क्राॅसिंग को पूर्व में एनएचएआई द्वारा बंद कर दिया गया है.

कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड मुख्यालय के फोरलेन सड़क पर राॅन्ग साइड से वाहनों का परिचालन बेरोकटोक के हो रहा है. सड़क पर अनेकों दुर्घटनाओं के बावजूद परिवहन विभाग व प्रशासन बेफ्रिक है. इसके चलते आरओबी से सकरी गांव तक फोरलेन सड़क पर चलना जानलेवा हो गया है.

राॅन्ग साइड से सड़क पार करते है वाहन चालक

दरअसल, फोरलेन सड़क की क्राॅसिंग पर हो रही दुर्घटनाओं के चलते आरओबी के नीचे व व्यापार मंडल कार्यालय के पास स्थित क्राॅसिंग को पूर्व में एनएचएआई द्वारा बंद कर दिया गया है. इससे अब भभुआ व परसथुआ की ओर से आने वाले वाहनों को पूरब की तरफ जाने के लिए एक किलोमीटर पश्चिम जाकर बिजली विभाग के कार्यालय के पास स्थित क्रॉसिंग से सड़क पार करना पड़ता है. लेकिन, वाहन चालक कम दूरी व जल्दीबाजी के चलते बिजली विभाग क्राॅसिंग तक जाने के बदले राॅन्ग साइड से सकरी गांव के पास सड़क पार करते हैं.

प्रशासन ने साध रखी है चुप्पी

इसके चलते अति व्यस्ततम फोर लेन सड़क के एक ही लेन से वाहनों के विपरीत दिशा से आने-जाने के कारण सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन, प्रशासन भी राॅन्ग साइड से गुजर रहे वाहनों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. साथ ही उक्त समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज भी उठायी, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना है.

इसे भी पढ़ें : मुस्लिम शिक्षिका ने PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, विभाग ने पूछा- क्यों न करें आप के खिलाफ कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें