17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा मेला में दंगल कुश्ती और होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

काली पूजा मेला में दंगल कुश्ती और होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

पूजा व मेले के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक सौरबाजार . काली पूजा के अवसर पर प्रखंड के अजगैवा पंचायत स्थित गढ़िया गांव में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा. यह मेला यहां के युवाओं के द्वारा वर्ष 2007 में ग्रामीणों के सहयोग से शुरू किया गया था. तब से यह मेला हर वर्ष आयोजित हो रहा है. यहां काली मंदिर के अतिरिक्त एक राधाकृष्णन मंदिर, शिव मंदिर, कला मंच, एक सरकारी तालाब में बना पक्का घाट यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. इस मंदिर के प्रति गढ़िया समेत आसपास के लोगों की आस्था जुड़ी है. कई लोगों की मनोकामना पूर्ण होने के बाद मां काली के प्रति लोगों की आस्था और अधिक बढ़ रही है. गांव के मध्य स्थित यह जगह काफी मनमोहक है. दीपावली के दिन से शुरू होने वाले इस मेला में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में मां काली को बकरे की बलि भी प्रदान की जाती है. तीन दिवसीय इस मेला को सही तरीके से सफल बनाने को लेकर मेला समिति और ग्रामीणों की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. जिसमें सभी सदस्यों और ग्रामीणों ने तन, मन, धन से मेला में सहयोग कर इसे शांति पूर्ण तरीके से सफल बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए दंगल कुश्ती, प्रतियोगिता, झूला, मीना बाजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. बैठक में मेला समिति के भोला यादव, गजाधर यादव, मनोज कुमार, धीरेंद्र उर्फ लड्डू शर्मा, अंगज कुमार, मनटुन कुमार, राहुल कुमार, पवन यादव, ज्योतिष कुमार, कपिल देव कुमार, रिंकेश कुमार, चंदन कुमार, निलेश कुमार, बिपिन कुमार, लक्ष्मण कुमार, सुशील कुमार, अशोक यादव, शशि यादव, हीरा यादव, अरविंद यादव समेत सभी ग्रामीण मौजूद थे. फोटो – सहरसा 01 – गढ़िया गांव में काली पूजा मेला को लेकर बैठक करते ग्रामीण1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें