पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी को को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित राशि से होने वाली जन उपयोगी योजना की सूची सौंपी है. विधायक ने कहा कि शहर में सुगम आवागमन के लिए छोटी-बड़ी 115 सड़कों के निर्माण एवं दर्जनभर तालाब/घाट के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण की अनुशंसा की गयी है. विधायक ने कहा 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय संचालन समिति में अनुशंसित योजनाओं की स्वीकृति पश्चात शहर में सड़क-नाला का निर्माण बुडकों द्वारा शीघ्र शुरू होगा. विधायक ने कहा शहर के सर्वांगीण विकास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जन उपयोगी योजना का चयनकर अनुशंसा की जाएगी. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में गांव एवं शहर का चौमुखी विकास लगातार हो रहा है. पूर्णिया विधान सभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. विधायक श्री खेमका ने दीपावली एवं छठ पर्व से पहले शहर में सघन सफाई अभियान चलाने, स्ट्रीट लाइट ठीक करने, फोगिंग के साथ सभी घाटों की सफाई की व्यवस्था करने के लिए नगर आयुक्त से कहा है. फोटो. 22 पूर्णिया 17- विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है