14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट-2 सब्सीडियरी परीक्षा के पांचवे दिन 342 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 17 अक्तूबर से 23 केंद्रों पर सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 17 अक्तूबर से 23 केंद्रों पर सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है. इसमें मंगलवार को पांचवें दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 9,099 परीक्षार्थियों में 8,757 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 342 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, पांचवें दिन कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि मंगलवार को पांचवें दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में कला संकाय के इकोनॉमिक्स विषय के पेपर-2 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 6,642 परीक्षार्थियों में 6,407 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 235 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के आईआरपीएम पेपर-2 तथा विज्ञान संकाय के कैमेस्ट्री विषय के पेपर-2 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 2,457 परीक्षार्थियों में 2,350 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब छठे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली में कला संकाय के एआईएच पेपर-2 तथा विज्ञान संकाय के फिजिक्स के पेपर-2 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के सोसोलॉजी पेपर-2 की परीक्षा ली जायेगी.

बीसीए सेमेस्टर-2 व 6 की परीक्षा में 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 18 अक्तूबर से 3 केंद्रों पर सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 बीसीए सेमेस्टर-6 की परीक्षा ली जा रही है. इसके तीसरे दिन बीसीए सेमेस्टर-2 के पेपर-202 डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी एंड सी प्लस विषय की परीक्षा पहली पाली में ली गयी. इसमें कुल 85 परीक्षार्थियों में 72 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 13 अनुपस्थित हुए. वहीं दूसरी पाली में सेमेस्टर-6 के पेपर-602 क्रिप्टोग्राफी एंड नेटवर्क सिक्योरिटी विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 114 परीक्षार्थियों में 113 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें