Bihar Train: उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मध्यनजर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के मुताबिक 23, 24 और 25 अक्टूबर को पटना-पूरी स्पेशल सहित कुल 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द
- दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल
- दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस
- दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल
- दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल
- दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस
- दिनांक 26.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
- दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी
- दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी
- दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15227 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
- दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
- दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस
- दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें: Gaya: चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के कारण गया से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
क्यों रद्द की गई ट्रेनें?
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में रेलवे ट्रैक और पुलों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है. इस वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन के परिचालन की सही स्थिति की पुष्टि कर लें.