22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन बोले, चुनाव में हार के बाद झारखंड में नहीं दिखेंगी बीजेपी और आजसू

Jharkhand Assembly Election 2024: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल स्थित गांगूडीह मैदान में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो की जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इस बार हार के बाद भाजपा और आजसू पार्टी राज्य में नहीं दिखेंगी.

Jharkhand Assembly Election 2024: चांडिल (सरायकेला खरसावां)-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में हार के बाद भाजपा और आजसू पार्टी राज्य में कहीं दिखायी नहीं देंगी. आजसू पार्टी के लोग चूल्हा प्रमुख की बैठक करते हैं, जबकि हम चूल्हा देंगे और रखवाली भी करेंगे. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं. वे मंगलवार को चांडिल के गांगूडीह मैदान में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो की जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सविता महतो ने मंगलवार को ईचागढ़ से नामांकन किया.

हर गरीब को सालाना देंगे एक लाख रुपए

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार में पदाधिकारी पंचायतों में जाकर काम कर रहे हैं. आने वाले समय में राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि कार्य पदाधिकारी घर-घर जाकर करेंगे. गांव मजबूत होगा, तो प्रखंड और फिर राज्य मजबूत होगा. हमारी सरकार बनी, तो हर गरीब को सालाना एक लाख रुपये देंगे. आगामी 5 साल में हमारे लोगों को इतना मजबूत करेंगे कि झारखंड में मामा, चाचा, काका किसी को घुसने नहीं देंगे.

भाजपा की नजर खनिज संपदा पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर मुझे जेल भेजा गया. भाजपा की नजर झारखंड के खनिज संपदा को लूटने पर है. झारखंड वीरों की धरती है. यहां के लोग डरते नहीं, डराते हैं. झामुमो शहीद निर्मल महतो, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पार्टी है, जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं.

धर्म के नाम पर राजनीति करती है भाजपा

सीएम ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है. मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति में आयीं. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि राज्य को बंटी-बबली की सरकार चला रही है. भाजपा को मालूम होना चाहिए कि बंटी-बबली की फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. झारखंड में भी बंटी-बबली की जोड़ी राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

कोविड में राज्य के एक भी व्यक्ति को मरने नहीं दिया

उन्होंने कहा कि सविता महतो को महिला समझकर पूरा विपक्ष पीछे पड़ा है. याद रखिए सविता महतो पर शहीद परिवार व गुरुजी का आशीर्वाद है. चूल्हा-चौका छोड़कर सविता महतो जनता की सेवा में लगी हैं. हमने पांच साल सरकार चलाकर जनता का विकास किया है. डबल इंजन की सरकार में लोग भात-भात करके मरे. हमने कोविड में एक भी व्यक्ति को मरने नहीं दिया. राज्य के बाहर फंसे लोगों को कोविड में घर तक सुरक्षित लाने का काम किया.

ईचागढ़ की जनता सेवा का दूसरा मौका दे : सविता

ईचागढ़ से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने कहा कि जनता सेवा का दूसरा मौका दे. हमारी सरकार ने बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं. मंईयां सम्मान योजना हेमंत बाबू की देन है. हमारी सरकार बनती है, तो जनवरी से 25-25 सौ रुपये दिये जायेंगे. एनडीए के लोग शहीद परिवार को बाहरी कह रहे हैं. ये लोग शहीदों का सम्मान नहीं करते हैं. आजसू पार्टी से ईचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने झामुमो का दामन थाम लिया. कार्तिक महतो को हेमंत सोरेन ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. कार्तिक के पिता दिवंगत धनंजय महतो ईचागढ़ से विधायक रहे हैं.

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर मुख्यमंत्री के मामा चारुचंद किस्कु, गुरुचरण किस्कु, विश्वरंजन उर्फ कार्तिक महतो, केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कु, स्नेहा महतो, काबलू महतो, ओम प्रकाश लायेक, पिंकी लायेक, मंत्री महतो, सुदामा हेंब्रम, विशाल गोप, बैद्यनाथ टुडू, धरमु गोप, मो मुरर्तेज, शेख फरीद, कृष्णा महतो, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: CPI ने 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, मांडू से चुनाव लड़ेंगे महेंद्र पाठक

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार का निर्देश, चुनाव में कम से कम लें स्कूल बसें

Also Read: Jharkhand Election 2024: चुनाव से पहले जारी है दल-बदल, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस में हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें