Buxar : बक्सर कोर्ट में बहस के दौरान मंगलवार को हार्ट अटैक आने से अधिवक्ता सुरेंद्र तिवारी (65 वर्ष) की मौत हो गयी. इस घटना के बाद कोर्ट में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर 12 बजे अधिवक्ता सुरेंद्र तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 10 राकेश कुमार राकेश के कोर्ट में किसी केस में बहस कर रहे थे. इसी दौरान उनकी आवाज कुछ बदलने लगी. न्यायाधीश ने इसे भांप लिया.
जज साहब ने CPR देकर पहुंचाया अस्पताल
जैसे ही अधिवक्ता असंतुलित होकर जमीन पर गिरे, न्यायाधीश तेजी से अपनी कुर्सी छोड़कर उनके पास पहुंचे तथा उनके सीने पर पंपिंग कर सीपीआर देना शुरू कर दिया. वहां उपस्थित कई अधिवक्ताओं ने भी कृत्रिम तरीके से उनको ठीक करने का प्रयास किया. लेकिन, स्थिति को बिगड़ता देख न्यायाधीश ने ड्राइवर का इंतजार किये बिना अपनी गाड़ी को स्वयं चलाकर अधिवक्ता को सदर अस्पताल ले गये.
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने सिविल सर्जन से बात कर मामले की जानकारी दी और और चिकित्सा के लिए अलर्ट रहने को कहा. जब अधिवक्ता को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, तो पहले से ही स्ट्रेचर लेकर अस्पताल की टीम तैनात थी. अधिवक्ता को अंदर ले जाया गया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच कई दर्जन अधिवक्ता भी अस्पताल पहुंच चुके थे. इस संबंध में बार संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे ने नोटिस जारी कर बताया कि बुधवार को शोकसभा आयोजित करने के साथ कोर्ट में नो वर्क रहेगा.
इसे भी पढ़ें : स्कूल बना जंग का मैदान, दो शिक्षक आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूंसे