Smart Meter: बिहार में बिजली कंपनी की तरफ से अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों द्वारा इसका विरोध करने के चलते कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. निर्धारित समय सीमा के अंदर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश को लेकर विभागीय अधिकारी भी आवश्यक पहल कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सिवान के जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर से संबंधित एक बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई. जिसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के खूबियों को बताने पर जोर दिया गया.
अफवाहों के खंडन के लिए होगा प्रचार-प्रसार
गूगल मीट में विद्युत कंपनी के अभियंता, उप विकास आयुक्त , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, गूगल मीट के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में स्मार्ट मीटर से संबंधित फैलाए जा रहे अफवाहों एवं भ्रांतियों का खंडन एवं उसके गुण और उपयोगिता को घर-घर तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरण कार्यक्रम चलाने का जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: Buxar : कोर्ट में बहस के दौरान वकील को आया हार्ट अटैक, जज साहब ने दिया CPR लेकिन नहीं बची जान
प्रचार प्रसार को लेकर और अभियान किया जायेगा तेज
बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक पूर्व से ही बैनर और अन्य प्रचार माध्यमों से स्मार्ट मीटर के बारे में लोगों को जानकारी देने पर जोर दिया जा रहा था. अब एक बार फिर बैठक कर इस अभियान को तेज किया जायेगा. इस कार्य में विद्युत कंपनी के अलावा पंचायती राज विभाग, प्रखंड कर्मियों और राजस्व कर्मियों की मदद ली जायेगी. इस दौरान स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली बिल आने की दलील को तथ्यों के आधार पर कर्मी खारिज करते हुए आवश्यक जानकारी देंगे.