शेरघाटी. अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. मंगलवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात आमस थाने की पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि कालवन टोला आजाद बिगहा पहाड़ के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. आमस थाने की पुलिस वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो कुछ लोग वहां से भागने लगे. सशस्त्र बल के सहयोग से आमस थाना क्षेत्र के सिहुली गांव के रहने वाले आमिर खान पिता मरहूम अनवर खान, कालवन गांव के रहने वाले रंजीत कुमार पिता स्व सरदार यादव व गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के रहने वाले विशाल सिंह पिता स्व विनोद सिंह को पकड़ा गया और उनकी तलाशी ली गयी. आमिर खान के पास से एक पिस्टल अनलोड करने पर चार कारतूस, व दो स्मार्ट मोबाइल फोन, रंजीत कुमार के पास से तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन व विशाल सिंह के पास से एक मैगजीन में चार जिंदा कारतूस लोडेड व एक स्मार्ट फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. मोटरसाइकिल के बारे में तीनों से पूछा गया तो इन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल तूफानगंज गांव के एक व्यक्ति का है जो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया है. वहीं हथियार के बारे में पूछताछ करने पर तीनों ने संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दिया. उन्होंने कहा कि तीनों युवक शराब के नशे में थे. एएसपी ने बताया कि इस संबंध में आमस थाने में कांड संख्या 361/24 दर्ज किया गया है. जिसमें आर्म्स एक्ट, बिहार मध्य निषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान के निकट हत्या मामले में तीनों की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को पुलिस ने हत्या की घटना से पहले गिरफ्तार कर लिया था. हत्या किसने और क्यों की, जांच की जा रही है. वहीं हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है