एयरटेल के नये एआइ-पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सिस्टम ने बिहार और झारखंड के ग्राहकों को बड़ी राहत प्रदान की है. इस अत्याधुनिक तकनीक ने लांच के केवल 27 दिनों के भीतर ही सूबे में 224 लाख संभावित स्पैम कॉल और 70 लाख स्पैम एसएमएस संदेशों को सफलतापूर्वक पहचाना है. इस बात की जानकारी भारती एयरटेल (बिहार- झारखंड) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सुजॉय चक्रवर्ती ने मंगलवार को दी.
उन्होंने बताया कि अब बिहार- झारखंड में एयरटेल मोबाइल ग्राहकों को कंपनी के इस एआइ-संचालित स्पैम डिटेक्शन सिस्टम का लाभ स्वचालित रूप से मिल रहा है. इस सेवा का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त अनुरोध करने या कोई एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है.
चक्रवर्ती ने बताया कि आज की तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में, हमारे ग्राहक लगातार घोटालों और धोखाधड़ी के बढ़ते खतरों का सामना कर रहे हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस करते हैं. इस गंभीर चुनौती को दूर करने के लिए एयरटेल ने एक अनूठी एआइ-पावर्ड तकनीक को पेश किया है.
यह अत्याधुनिक तकनीक संदिग्ध स्पैम कॉल्स और मैसेज को सक्रिय रूप से पहचान कर बिहार और झारखंड में एयरटेल के 40.27 मिलियन ग्राहकों को सशक्त बनाती है.
ये भी पढ़ें.. मुंबई में बनेगा 22 मंजिला बिहार भवन, कैंसर मरीज और उनके परिजनों को मिलेगी यह सुविधा