13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में सात घंटे विलंब से पहुंची डाउन सप्तक्रांति, रेल यात्रियों में भोजन पानी की खोज

पूवोर्त्तर रेलवे के गोंडा और गोरखपुर के बीच चल रहे एनआई कार्य को लेकर प्राय: सभी ट्रेनें जहां विलंब से चल रही हैं.

नरकटियागंज. पूवोर्त्तर रेलवे के गोंडा और गोरखपुर के बीच चल रहे एनआई कार्य को लेकर प्राय: सभी ट्रेनें जहां विलंब से चल रही हैं. वहीं पर्व त्यौहार को लेकर घर लोटने वाले प्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मंगलवार को 12558 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन यहां सात घंटे विलंब से पहुंची. वहीं आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 सत्याग्रह एक्स्रपेस ट्रेन भी ढाई घंटे विलंब से खुली. सप्तक्रांति यहां 2 : 7 मिनट पर पहुंची. ट्रेन में यात्रा कर रहे रक्सौल की पूनम देवी, श्रेष्ठ सिंह, विनोद सर्राफ, राजन सर्राफ, दीपक सर्राफ, बेतिया के परवेज आलम, दीपेन्द्र कुमार, राजीव रंजन आदि ने बताया कि इतनी देरी से ट्रेन चलने के कारण बहुत कष्टदायी सफर तय करना पड़ रहा है. वे लोग कब तक घर पहुंचेंगे, कहना मुश्किल है. वही पर्व के दौरान घर आने वाले प्रवासियों में बरगजवा के सुनील कुमार मैनाटांड़ के रामप्रवेश, मुसहरवा के अजय कुमार आदि ने बताया कि कोई ऐसा स्टेशन नहीं है, जहां ट्रेन काफी देर तक नहीं रूकी. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 3 पर खाने पीने का सामान लेने वाले यात्री दौड़ लगाते रहे. इधर 05283 क्लोन स्पेशल गाड़ी जो मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाती है. यात्री सुविधाओं को देखते हुए एक एसी कोच तो लगा दिया गया है, लेकिन यह ट्रेन भी तीन घंटे विलंब से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें