13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डा चौक वर्मा टोली गांव में तेंदुए का विचरण, दहशत में लोग

टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों का विचरण तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है.

वाल्मीकिनगर. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों का विचरण तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है.रिहायशी क्षेत्र में कभी सांप, कभी भालू, तेंदुआ और खासकर बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है. इसी क्रम में बीते एक सप्ताह के अंदर हवाई अड्डा चौक वर्मा टोली वार्ड नंबर 8 में रात्रि के समय वन क्षेत्र से भटककर एक तेंदुए का विचरण लगातार होने से अपने और अपने पशुओं के जान माल का खतरा सताने लगा है. ग्रामीणों ने इस बाबत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र कार्यालय में सूचना दी है. ग्रामीणों में रामचंद्र कुशवाहा,भरत कुशवाहा, चंद्र प्रकाश कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, गोरख कुशवाहा आदि ने बताया कि हमारे घरों में बकरी और गाय के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. इस बाबत पर पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे. वन कर्मी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें