19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट में 50 प्रतिशत से कम आवेदन पर नपेंगे वर्ग शिक्षक

श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 व सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा

भभुआ नगर. राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2025 के अवसर पर कक्षा छह से 12 वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किये जाने हेतु नि:शुल्क श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 व सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. टैलेंट सर्च परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्र-छात्राओं को पासपोर्ट साइज फोटो, स्कूल आई कार्ड, बच्चों का हस्ताक्षर देना होगा. राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च परीक्षा को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सभी मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर कक्षा छह से 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किये जाने हेतु नि:शुल्क श्री रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 व सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12 वीं तक के कम से कम 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का संबंधित वर्ग शिक्षक निर्धारित अंतिम तिथि से पहले यानी 30 अक्तूबर से पहले ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें, नहीं तो 50 प्रतिशत से कम आवेदन करने वाले वर्ग शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. = 22 से 24 नवंबर तक होगी ऑनलाइन परीक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जारी आदेश में कहा है कि श्री रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता एंड मैथमेटिक्स प्रतियोगिता 22 से 24 नवंबर के बीच आयोजित की जायेगी. परीक्षा जिले में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय व राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में होगी. प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चार पालियों में होगी. प्रथम पाली 10:00 बजे से 11:00 बजे, द्वितीय पाली 12:00 बजे से 1:00 बजे, तृतीय पाली 2:00 बजे से 3:00 बजे व चतुर्थ पाली 4:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जायेगी. साथ ही बताया गया है कि परीक्षा के लिए पालियों की संख्या अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की संख्या के आधार परिवर्तित की जा सकती है. हालांकि, डीपीओ ने जारी आदेश में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है, लेकिन इसकी सूचना वेबसाइट व अन्य माध्यम से दी जायेगी. = परीक्षा में पूछे जायेंगे 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न डीपीओ ने जारी आदेश में कहा है कि आयोजित होने वाली श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा में 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न चार अंक के होंगे व गलत उत्तर देने पर प्रति प्रश्न 0.25 अंक की कटौती की जायेगी. = राज्य स्तर पर सफल छात्रों को मिलेगा लैपटॉप डीपीओ ने जारी आदेश में कहा है कि श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मेडल वप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. बोले अधिकारी…… इस संबंध में डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए आदेश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें. ऑनलाइन आवेदन में सुस्ती बरतने पर संबंधित विद्यालय के वर्ग शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें